जयपुर. राजधानी का परकोटा क्षेत्र मंगलवार को मोदी-मोदी के नारों से गुंजायमान हो उठा. गुलाबी नगरी की सरजमीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, पीएम की एक झलक पाने के लिए जयपुर वासी और बीजेपी समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. भगवा टोपी धारण किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओपन जीप में, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ सवार होकर सांगानेरी गेट से बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए दोबारा सांगानेरी गेट पहुंचे. इस दौरान पीएम ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री के इस रोड शो के दौरान राजस्थान की संस्कृति भी साकार होती हुई नजर आई. जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनके समर्थकों ने आरती उतारी. छोटी चौपड़ पर पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया.
लोक नृत्य से किया पीएम का स्वागत: रोड शो के दौरान बड़ी चौपड़ स्थित मेट्रो स्टेशन के बाहर लोक कलाकारों ने प्रदेश के प्रसिद्ध लोक नृत्य के साथ पीएम का स्वागत किया. महिला कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रचार के लिए तैयार की गई साड़ी पहनकर तो पुरुष कार्यकर्ता सिर पर भगवा साफा लगाकर पीएम के रोड शो में पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये गोविंद की नगरी है. यहां पीएम का भव्य स्वागत किया जा रहा है. लोगों में पीएम की एक झलक पाने के लिए जुनून है और इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ आ रही है. उन्होंने कहा कि मोदी जैसे देशभक्त और सच्चे सेवक की जितनी आरती उतारी जाए उतनी कम है. पीएम एक सच्चे राष्ट्रभक्त हैं.
इसे भी पढ़ें-राहुल ने पीएम मोदी के लिए 'पनौती' शब्द का किया प्रयोग, आक्रामक हुई भाजपा
जयपुर के सभी प्रत्याशी रहे मौजूद: प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान जयपुर के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी पीएम का स्वागत करने के लिए पहुंचे. विद्याधर नगर से बीजेपी प्रत्याशी और जयपुर पूर्व राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी ने कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को जिताने का मन बना लिया है. पीएम मोदी के आने से लोगों में उत्साह और बढ़ा है. दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर के परकोटा क्षेत्र के लोगों का उत्साह देखकर पीएम मोदी के क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है. बहरहाल, बीजेपी के प्रत्याशियों को पीएम मोदी के रोड से कितना फायदा मिलेगा, इसका फैसला 25 नवंबर को होने वाले मतदान के जरिए ही पता चलेगा.