ETV Bharat / state

जयपुर: सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी और बच्चा घायल - kothun lalsot marg

जयपुर के चाकसू में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत, जबकि एक महिला 1 बच्चा घायल हो गए हैं. फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है.

जयपुर में सड़क हादसा  कोथून लालसोट मार्ग  हादसे की खबर  jaipur news  road accident news  road accident in jaipur
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 3:15 AM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल, कोथून-लालसोट पर आगे चल रहे ट्रक में बाइक घुस गई. इस घटना में बाइक सवार हंसराज बैरवा (32) पुत्र नाथूराम जयपुर निवासी की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी मोना और एक चार साल का बालक धुर्व भी घायल हो गया.

जयपुर में सड़क हादसा  कोथून लालसोट मार्ग  हादसे की खबर  jaipur news  road accident news  road accident in jaipur
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

घटना की सूचना मिलते ही कोथून से एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल लाकर भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. कुलदीप मिश्रा सहित चिकित्सा टीम ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन हंसराज ने दम तोड़ दिया. वहीं चार साल के बालक धुर्व और उसकी मां मोना को भी जयपुर रेफर कर दिया गया है. स्थानीय थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

जयपुर में सड़क हादसा  कोथून लालसोट मार्ग  हादसे की खबर  jaipur news  road accident news  road accident in jaipur
महिला और बच्चा घायल

यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़: 3 अगल-अलग हादसों में 7 लोग घायल

घायल महिला मोना की माने तो उनका परिवार जयपुर इंडिया गेट टोल टैक्स के समीप रहता है. बुधवार शाम जब वे अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर दतवास से जयपुर लौट रहे थे. उसी दौरान आगे चल रहे ट्रक ने साइड दबा दी, जिसके बाद अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे ट्रक में बाइक जा घुसी. फिलहाल मृतक की बॉडी अस्पताल में ही सुरक्षित रखवाई गई है. वहीं घटना की सूचना पर परिवार के लोग चाकसू सेटेलाइट अस्पताल पहुंच गए.

चाकसू (जयपुर). चाकसू में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल, कोथून-लालसोट पर आगे चल रहे ट्रक में बाइक घुस गई. इस घटना में बाइक सवार हंसराज बैरवा (32) पुत्र नाथूराम जयपुर निवासी की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी मोना और एक चार साल का बालक धुर्व भी घायल हो गया.

जयपुर में सड़क हादसा  कोथून लालसोट मार्ग  हादसे की खबर  jaipur news  road accident news  road accident in jaipur
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

घटना की सूचना मिलते ही कोथून से एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल लाकर भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. कुलदीप मिश्रा सहित चिकित्सा टीम ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन हंसराज ने दम तोड़ दिया. वहीं चार साल के बालक धुर्व और उसकी मां मोना को भी जयपुर रेफर कर दिया गया है. स्थानीय थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

जयपुर में सड़क हादसा  कोथून लालसोट मार्ग  हादसे की खबर  jaipur news  road accident news  road accident in jaipur
महिला और बच्चा घायल

यह भी पढ़ेंः हनुमानगढ़: 3 अगल-अलग हादसों में 7 लोग घायल

घायल महिला मोना की माने तो उनका परिवार जयपुर इंडिया गेट टोल टैक्स के समीप रहता है. बुधवार शाम जब वे अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर दतवास से जयपुर लौट रहे थे. उसी दौरान आगे चल रहे ट्रक ने साइड दबा दी, जिसके बाद अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे ट्रक में बाइक जा घुसी. फिलहाल मृतक की बॉडी अस्पताल में ही सुरक्षित रखवाई गई है. वहीं घटना की सूचना पर परिवार के लोग चाकसू सेटेलाइट अस्पताल पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.