ETV Bharat / state

जैन मंदिर में चोरी का खुलासा, अष्टधातु की दो प्रतिमाएं व चांदी के 6 छत्र बरामद, एक गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में जैन मंदिर में हुई (recovered idols stolen from Jain temple) चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.

Jaipur police recovered idols,  recovered idols stolen from Jain temple
जैन मंदिर में चोरी का खुलासा.
author img

By

Published : May 23, 2023, 3:37 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में जैन मंदिर से चोरी की वारदात का खुलासा करने में मुरलीपुरा थाना पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने मूर्ति चोरी के आरोप में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से अष्टधातु की दो प्रतिमाएं और चांदी के छह छत्र बरामद किए गए हैं.

डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि 13 फरवरी को जैन मंदिर के सचिव नीरज जैन ने मुरलीपुरा थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि रात को लाल डिब्बा के पास स्थित जैन मंदिर में घुसे चोरों ने अष्टधातु की चार प्रतिमाएं और चांदी के 9 छत्र चुरा लिए. इस मामले के खुलासे के लिए मुरलीपुरा थानाधिकारी हवासिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर चोरों की पहचान झुंझुनूं जिले के खेतड़ी निवासी घनश्याम सिंह गुर्जर और सीकर जिले के फतेहपुरा भोमियान निवासी विजय सिंह मीना के रूप में की.

दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी. अनुसंधान अधिकारी एएसआई बलवीर सिंह, कांस्टेबल भागीरथराम और तेजाराम ने 20 मई को खंडेला से विजय कुमार मीना उर्फ आरडीएक्स को हिरासत में लिया. उसे जयपुर लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो अष्टधातु की मूर्तियां और चांदी के छह छत्र बरामद किए हैं, अब पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी है.

पढ़ेंः Garh Palace Theft: गढ़ पैलेस म्यूजियम में हुई चोरी का खुलासा, अंतरराज्यीय गैंग के 2 चोर दिल्ली से पकड़े

शराब तस्करी और वहां चोरी में हो चुका चालानः पुलिस के अनुसार, आरोपी विजय कुमार के खिलाफ नरैना थाने में मारपीट, दांतारामगढ़ में शराब तस्करी और कालवाड़ थाने में वाहन चोरी का मामला दर्ज है. इन मामलों में उसके खिलाफ चालान पेश हो चुका है. उसने पूछताछ में बताया कि उसका साथी घनश्याम सिंह मुरलीपुरा थाना इलाके में ज्वैलर की दुकान में चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. उसने जैन मंदिर में चोरी की वारदात कर बड़ा हाथ मारने की बात की. उसने बताया कि जैन मंदिर की प्रतिमाएं काफी महंगी बिकती हैं. इसके बाद दोनों ने मिलकर वारदात की साजिश रची.

आपस में बात करने के लिए एप का लेते सहाराः आरोपी विजय ने बताया कि उस पर काफी कर्जा है. जिसे उतारने के लिए वह घनश्याम के साथ मिलकर वारदात करने के लिए तैयार हो गया. ये दोनों बदमाश आपस में कॉल करने के बजाए मोबाइल एप के माध्यम से बातचीत करते थे और इंटरनेट के लिए डोंगल का उपयोग करते थे. उसके कब्जे से डोंगल भी जब्त कर लिया गया है. उससे पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में जैन मंदिर से चोरी की वारदात का खुलासा करने में मुरलीपुरा थाना पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने मूर्ति चोरी के आरोप में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से अष्टधातु की दो प्रतिमाएं और चांदी के छह छत्र बरामद किए गए हैं.

डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि 13 फरवरी को जैन मंदिर के सचिव नीरज जैन ने मुरलीपुरा थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि रात को लाल डिब्बा के पास स्थित जैन मंदिर में घुसे चोरों ने अष्टधातु की चार प्रतिमाएं और चांदी के 9 छत्र चुरा लिए. इस मामले के खुलासे के लिए मुरलीपुरा थानाधिकारी हवासिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर चोरों की पहचान झुंझुनूं जिले के खेतड़ी निवासी घनश्याम सिंह गुर्जर और सीकर जिले के फतेहपुरा भोमियान निवासी विजय सिंह मीना के रूप में की.

दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी. अनुसंधान अधिकारी एएसआई बलवीर सिंह, कांस्टेबल भागीरथराम और तेजाराम ने 20 मई को खंडेला से विजय कुमार मीना उर्फ आरडीएक्स को हिरासत में लिया. उसे जयपुर लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो अष्टधातु की मूर्तियां और चांदी के छह छत्र बरामद किए हैं, अब पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी है.

पढ़ेंः Garh Palace Theft: गढ़ पैलेस म्यूजियम में हुई चोरी का खुलासा, अंतरराज्यीय गैंग के 2 चोर दिल्ली से पकड़े

शराब तस्करी और वहां चोरी में हो चुका चालानः पुलिस के अनुसार, आरोपी विजय कुमार के खिलाफ नरैना थाने में मारपीट, दांतारामगढ़ में शराब तस्करी और कालवाड़ थाने में वाहन चोरी का मामला दर्ज है. इन मामलों में उसके खिलाफ चालान पेश हो चुका है. उसने पूछताछ में बताया कि उसका साथी घनश्याम सिंह मुरलीपुरा थाना इलाके में ज्वैलर की दुकान में चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. उसने जैन मंदिर में चोरी की वारदात कर बड़ा हाथ मारने की बात की. उसने बताया कि जैन मंदिर की प्रतिमाएं काफी महंगी बिकती हैं. इसके बाद दोनों ने मिलकर वारदात की साजिश रची.

आपस में बात करने के लिए एप का लेते सहाराः आरोपी विजय ने बताया कि उस पर काफी कर्जा है. जिसे उतारने के लिए वह घनश्याम के साथ मिलकर वारदात करने के लिए तैयार हो गया. ये दोनों बदमाश आपस में कॉल करने के बजाए मोबाइल एप के माध्यम से बातचीत करते थे और इंटरनेट के लिए डोंगल का उपयोग करते थे. उसके कब्जे से डोंगल भी जब्त कर लिया गया है. उससे पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.