जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने भीलवाड़ा में नकली तेल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. वहां पाम ऑयल से नकली तेल बनाकर सप्लाई किया जा रहा था. मौके से 10 हजार लीटर नकली तेल और 25 नामी कंपनियों के रैपर भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री संचालकों के साथ ही वहां काम कर रहे मजदूरों को भी डिटेन किया है. सीआईडी सीबी ने स्थानीय पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ मिलकर मांडल थाना क्षेत्र के आरजीया इलाके में गणेश ऑयल नाम के प्रतिष्ठान पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहां से नामी कंपनियों के रैपर लगाकर बोतल और टिन में नकली तेल सप्लाई किया जा रहा था.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने आज बुधवार को बताया कि क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल गोपाल धाबाई और विजय सिंह को सूचना मिली थी कि मांडल थाना क्षेत्र में संचालित फैक्ट्री में खराब गुणवत्ता वाला खाद्य तेल प्रचलित कंपनियों के नाम से पैकिंग कर बेचा जा रहा है. इस पर एएसपी आशाराम चौधरी और सीआई रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में एक टीम ने फैक्ट्री पर नजर रखकर सूचना की पुष्टि की और स्थानीय पुलिस की मदद से फैक्ट्री पर छापा मारा. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया.
पढ़ें : घर में सास-बहू बना रही थी नकली दूध, विजिलेंस की टीम ने मारा छापा, जानें फिर क्या हुआ...
बोतलों और ड्रम में भरा था नकली तेल : मौके से टीम ने बोतलों और ड्रम में भरा 10 हजार लीटर नकली तेल बरामद किया है. इसके साथ ही 25 कंपनियों के रैपर व पैकिंग सामग्री, खाली बोतल, पॉम ऑयल, शीशियां, पैकिंग करने की मशीन आदि भी जब्त की गई. एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भूमिका रही. कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा ने तकनीकी सहयोग किया.