जयपुर. लोकसभा चुनाव में बड़ी मात्रा में रुपयों को खपाने के लिए हवाला के जरिए एक शहर से दूसरे शहर राशि भेजी जा रही है. इस संबंध में इंटेलीजेंस द्वारा मिले इनपुट के आधार पर जीआरपी और मेट्रो पुलिस हवाला की राशि को पकड़ने के लिए सतर्क हो गई है. यदि बात की जाए तो पिछले कुछ दिनों में जीआरपी और मेट्रो पुलिस ने हवाला कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों की राशि भी जब्त की है. वहीं प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को देखते हुए जीआरपी पुलिस द्वारा सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव के प्रदेश में दूसरे चरण को देखते हुए जीआरपी द्वारा चलाए जा रहे औचक निरीक्षण अभियान में डॉग स्क्वायड टीम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही हवाला की राशि के साथ पकड़े गए लोगों की सूचना इनकम टैक्स और ईडी को भी दी जा रही है. हवाला कारोबारियों से संबंधित एजेंसियां भी पूछताछ में जुटी हुई है. यदि बात की जाए जीआरपी के औचक निरीक्षण की तो अलवर में भी औचक निरीक्षण किया गया और कोटा सहित विभिन्न स्थानों पर डॉग स्क्वायड के साथ औचक निरीक्षण करने की रूपरेखा तैयार की गई है.