जयपुर. राजधानी जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में शिकार ओदी पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पार्टी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में रेंजर ग्रेड द्वितीय जोगेंद्र सिंह शेखावत को निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में सस्पेंड अधिकारी का मुख्यालय उप वन संरक्षक कार्यालय जैसलमेर रहेगा. प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुनीष गर्ग ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं. 7 सितंबर को शिकार ओदी पर कुछ पर्यटकों ने नियम विरुद्ध पार्टी की थी.
वन अधिकारी निलंबित : उप वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर संग्राम सिंह के अनुसार झालाना कंजर्वेशन रिजर्व घोषित है. झालाना लेपर्ड रिजर्व की शिकार ओदी पर 7 सितंबर को सुबह की सफारी के दौरान कुछ लोगों की ओर से पार्टी की गई थी. यहां पर्यटक अपने साथ पानी की बोतल समेत अन्य सामग्री लेकर गए थे. मामले की जांच शुरू की गई और एक कमेटी बनाई गई. पार्टी करने के मामले को वन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए जांच में दोषी पाए जाने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय जोगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. निलंबन कर इनका मुख्यालय उप वन संरक्षक जैसलमेर के अधीन कर दिया गया है.
पढ़ें. झालाना लेपर्ड रिजर्व में हुई राणा और करण की आसमानी जंग, देखें जीता कौन!
कार्रवाई करने के निर्देश : प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) ने आदेश जारी कर जोगेंद्र सिंह को निलंबित किया है. इसके साथ ही प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को निर्देशित किया है कि सफारी संचालकों की भूमिका की गहन जांच करते हुए वन्यजीव अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत उलघंन किए जाने की स्थिति में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें.