जयपुर. पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध में सिंधु महाशक्ति चेतना मंच ने 23 सितंबर को दिल्ली में और 26 सितंबर को जयपुर में प्रदर्शन कर मार्च निकालेगी.
आहूजा का आरोप है पाकिस्तान में लगातार हिंदू और सिखों पर जो अत्याचार हो रहा है उसके चलते पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी लगातार घट रही है. पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब हुए आहूजा ने कहा कि हिंदुओं के साथ पाकिस्तान में नरसंहार हो रहा है और रोजाना हिंदुओं की 3 लड़कियां गायब हो रही है.
पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी
साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर पाकिस्तान में मौजूद हिंदुओं की रक्षा करने की मांग की है. आहूजा ने कहा इसी मांग को लेकर 23 सितंबर को दिल्ली के जंतर मंतर से पाकिस्तान उच्चायोग तक पैदल मार्च निकाला जाएगा. जिसमें वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल होंगे 26 सितंबर को जयपुर के स्टेचू सर्किल में कैंडल मार्च निकाला जाएगा.
वहीं मंच से जुड़े डॉ. ओमेंद्र रत्नू ने बताया कि उनकी सरकार से मांग है कि जो पाकिस्तान शरणार्थियों को प्रति माह 2000 वीजा दिए जा रहे हैं उसी संख्या बढ़ाकर 10000 की जाए. साथ ही 1950 में बने नेहरू लियाकत पैक्ट की पूर्ण रूप से पालना करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया जाए.