ETV Bharat / state

जयपुर शहर में गड्ढे खोदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त...एक करोड़ की मशीन जब्त

19 जून को जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में बैडमिंटन कोर्ट के गड्ढे में गिरकर 11 साल के मासूम की मौत हो गई थी. उसके बाद अब निगम प्रशासन शहर में गड्ढों को लेकर सख्त हो गया है. नगर निगम की सतर्कता टीम ने रविवार को सड़कों पर गड्ढे खुले छोड़ने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की और गड्ढे खोदने वाली एक मशीन को जब्त कर लिया.

शहर में ठेकेदारों द्वारा खोदे गए गड्ढें
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:26 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 11:45 PM IST

जयपुर. शहर की सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर नगर निगम प्रशासन एक्शन में आ गया है. 11 साल के मासूम की मौत के बाद कुंभकरणी नींद से निगम प्रशासन अब जाग गया है. निगम प्रशासन ने शहर की सड़कों पर खोदे गए गड्ढों को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

दरअसल, 19 जून को जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में बैडमिंटन कोर्ट के गड्ढे में गिरकर 11 साल के मासूम की मौत हो गई थी. उसके बाद अब निगम प्रशासन शहर में गड्ढों को लेकर सख्त हो गया है. नगर निगम की सतर्कता टीम ने रविवार को सड़कों पर गड्ढे खुले छोड़ने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की. निगम टीम ने गड्ढे खोदने वाली एक मशीन को भी जब्त कर लिया. निगम ने रिलायंस जिओ के ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ रुपए कीमत की मशीन को जब्त कर ठेकेदार को पाबंद किया है.

गड्ढे खोंदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त

बता दें, रिलायंस जिओ के ठेकेदार द्वारा एयरपोर्ट रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़े गए थे. जिससे निगम प्रशासन ने ठेकेदार की मशीन को जब्त कर लिया. ताकि दोबारा से इस तरह की लापरवाही नहीं की जाए. जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हो. विजिलेंस सीआई राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में रविवार पूरे शहर में गड्ढे खोदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं, जयपुर के 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया में मोबाइल कंपनी द्वारा गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए थे. जिनकी चार-पांच दिन से स्थानीय लोग निगम को शिकायत दे रहे थे. ऐसे में रविवार को निगम विजिलेंस टीम ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मशीन को जब्त कर लिया.

नगर निगम विजिलेंस सीआई राकेश यादव ने बताया कि बारिश होने पर गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना की संभावना रहती है. सड़कों पर गड्ढे खोदने के दौरान आमजन की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती हैय हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार गड्ढा खोदते समय आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए और गड्ढों को खुला नहीं छोड़े जाने चाहीए. पिछले दिनों विद्याधर नगर क्षेत्र में पार्क में खोदे गए गड्ढे में एक 11 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. इस तरह की घटनाओं को देखते हुए रात्रि के समय सड़कों पर अंधेरा रहने के कारण साइकिल, रिक्शा सवार या कोई भी बच्चा गड्ढे में ना गिर जाए. इसके लिए कंपनियों को उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करनी चाहिए. आदेशों की अवहेलना होने पर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी, साथ ही सड़कों पर गड्ढे खोदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ थाने में शिकायत दी जाएगी.

जयपुर. शहर की सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर नगर निगम प्रशासन एक्शन में आ गया है. 11 साल के मासूम की मौत के बाद कुंभकरणी नींद से निगम प्रशासन अब जाग गया है. निगम प्रशासन ने शहर की सड़कों पर खोदे गए गड्ढों को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

दरअसल, 19 जून को जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में बैडमिंटन कोर्ट के गड्ढे में गिरकर 11 साल के मासूम की मौत हो गई थी. उसके बाद अब निगम प्रशासन शहर में गड्ढों को लेकर सख्त हो गया है. नगर निगम की सतर्कता टीम ने रविवार को सड़कों पर गड्ढे खुले छोड़ने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की. निगम टीम ने गड्ढे खोदने वाली एक मशीन को भी जब्त कर लिया. निगम ने रिलायंस जिओ के ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ रुपए कीमत की मशीन को जब्त कर ठेकेदार को पाबंद किया है.

गड्ढे खोंदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त

बता दें, रिलायंस जिओ के ठेकेदार द्वारा एयरपोर्ट रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़े गए थे. जिससे निगम प्रशासन ने ठेकेदार की मशीन को जब्त कर लिया. ताकि दोबारा से इस तरह की लापरवाही नहीं की जाए. जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हो. विजिलेंस सीआई राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में रविवार पूरे शहर में गड्ढे खोदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं, जयपुर के 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया में मोबाइल कंपनी द्वारा गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए थे. जिनकी चार-पांच दिन से स्थानीय लोग निगम को शिकायत दे रहे थे. ऐसे में रविवार को निगम विजिलेंस टीम ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मशीन को जब्त कर लिया.

नगर निगम विजिलेंस सीआई राकेश यादव ने बताया कि बारिश होने पर गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना की संभावना रहती है. सड़कों पर गड्ढे खोदने के दौरान आमजन की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती हैय हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार गड्ढा खोदते समय आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए और गड्ढों को खुला नहीं छोड़े जाने चाहीए. पिछले दिनों विद्याधर नगर क्षेत्र में पार्क में खोदे गए गड्ढे में एक 11 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. इस तरह की घटनाओं को देखते हुए रात्रि के समय सड़कों पर अंधेरा रहने के कारण साइकिल, रिक्शा सवार या कोई भी बच्चा गड्ढे में ना गिर जाए. इसके लिए कंपनियों को उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करनी चाहिए. आदेशों की अवहेलना होने पर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी, साथ ही सड़कों पर गड्ढे खोदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ थाने में शिकायत दी जाएगी.

Intro:जयपुर
एंकर- 11 साल के मासूम बच्चे की मौत ने कुंभकरण की नींद सोए हुए निगम प्रशासन को नींद से जगा दिया है। मानसून से ठीक पहले अब शहर की सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर निगम प्रशासन एक्शन में आ गया है।


Body:नगर निगम ने शहर की सड़कों पर खोदे गए गड्ढों को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है। 19 जून को जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में बैडमिंटन कोर्ट के गड्ढे में गिरकर 11 साल के मासूम की मौत हो गई थी। उसके बाद अब निगम प्रशासन शहर में गड्ढों को लेकर सख्त हो गया है। नगर निगम की सतर्कता टीम में आज सड़कों पर गड्ढे खुले छोड़ने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। निगम टीम ने गड्ढे खोदने वाली एक मशीन को भी ज़ब्त किया है। निगम ने रिलायंस जिओ के ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड रुपए कीमत की मशीन को जब्त कर ठेकेदार को पाबंद किया है। रिलायंस जिओ के ठेकेदार द्वारा एयरपोर्ट रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़े गए थे। जिससे निगम प्रशासन ने ठेकेदार की मशीन को जब्त कर लिया। ताकि दोबारा से इस तरह की लापरवाही नहीं की जाए। जिससे कोई अप्रिय घटना नही हो। विजिलेंस सीआई राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में आज पूरे शहर में गड्ढे खोदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
वही जयपुर के 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया में मोबाइल कंपनी द्वारा गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए थे। जिनकी चार-पांच दिन से स्थानीय लोग निगम को शिकायत दे रहे थे। आज निगम विजिलेंस टीम ने ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मशीन को जप्त कर लिया।
नगर निगम विजिलेंस सीआई राकेश यादव ने बताया कि बारिश होने पर गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना की संभावना रहती है। सड़कों पर गड्ढे खोदने के दौरान आमजन की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार गड्ढा खोदते समय आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए। और गड्ढों को खुला नहीं छोड़े। पिछले दिनों विद्याधर नगर क्षेत्र में पार्क में खोदे गए गड्ढे में एक 11 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए रात्रि के समय सड़कों पर अंधेरा रहने के कारण साइकिल, रिक्शा सवार या कोई भी बच्चा गड्ढे में ना गिर जाए। इसके लिए कंपनियों को उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करनी चाहिए। आदेशों की अवहेलना होने पर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़कों पर गड्ढे खोदने वाले ठेकेदारों के खिलाफ थाने में शिकायत दी जाएगी।

पीटीसी- उमेश सैनी






Conclusion:
Last Updated : Jun 23, 2019, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.