जयपुर. राजधानी के भाबरू थाना पुलिस ने जवानपुरा युवक सुसाइड मामले (Jaipur Jawanpura Youth Suicide Case) में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक साइबर फ्रॉड से आहत था और उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने इस मामले में बिहार के नक्सल क्षेत्र नवादा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं एक अन्य नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.
पुलिस ने आरोपी के पास से 3 मोबाइल फोन, फर्जी सिमकार्ड के साथ ही 50 हजार नकद बरामद किए हैं. आरोपी की शिनाख्त (Suicide Case Bihar Connection) सौरव कुमार निवासी नावादा बिहार के रूप में हुई है. मामले में डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि नवंबर माह में भाबरू क्षेत्र के जवानपुरा धाबाई से युवक कृष्ण कुमार की लाश पेड़ से लटकी मिली थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला था, जिसकी जांच पर प्रथम दृष्टया साइबर फ्रॉड होने की बात सामने आई थी.
इसे भी पढ़ें - जयपुरः पेड़ से झुलता मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कृष्ण कुमार को लोन देने के नाम पर एक लाख 151 रुपए फोन-पे के जरिए ऐंठे थे. इससे आहत होकर कृष्ण ने सुसाइड कर लिया था. पुलिस ने टीम गठित कर मृतक से मिले सुसाइड नोट और मोबाइल फोन से बरामद नंबर के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की. इस दौरान आरोपी के बिहार के नवादा इलाके के होने की बात सामने आई.
इसके बाद पुलिस टीम ने 6 दिनों तक बिहार के नक्सलाइट प्रभावित नावादा क्षेत्र में पड़ाव डालकर दबिश दी और आरोपी सौरव को गिरफ्तार किया. साथ ही मामले में एक अन्य नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.