जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजधानी जयपुर के माणक चौक थाने में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एएसआई रघुवीर सिंह को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी ने यह रिश्वत एक मारपीट के मामले को रफा-दफा करने के एवज में ली मांगी थी.
एसीबी के जांच अधिकारी हेमंत वर्मा ने बताया कि अभिषेक सोनी नाम के परिवादी ने एसीबी में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी और बताया था कि परिवादी का कुछ समय पहले किसी युवक से विवाद हो गया था और जब शिकायत थाने पहुंची तो एएसआई रघुवीर सिंह ने परिवादी से संपर्क किया और मामले को रफा-दफा करने के एवज में 30 हजार मांगे.
आरोपी ने बातचीत के बाद सौदा 25 हजार रुपए पर तय कर लिया. शिकायत पुख्ता होने पर एसीबी ने अपना काम शुरू किया ट्रेप का आयोजन किया. सोमवार को जैसे ही एएसआई ने परिवादी से रिश्वत की रकम ली उसी समय एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि के साथ आरोपी एएसआई को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.