ETV Bharat / state

Teachers Recruitment Exam: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के तहत हुई उर्दू और पंजाबी विषय की परीक्षा

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे दिन उर्दू और पंजाबी विषय की परीक्षा है. इसके लिए सिर्फ जयपुर में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 9039 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

Teachers Recruitment Exam
Teachers Recruitment Exam
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 10:58 PM IST

जयपुर. तीन दिन से सुबह नेटबंदी से परेशान जयपुर वासियों को मंगलवार को राहत मिली. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे दिन प्रशासन की ओर से नेटबंदी का सहारा नहीं लिया गया. जिसका कारण कम अभ्यर्थी संख्या वाली उर्दू और पंजाबी विषय की परीक्षा को बताया जा रहा है. सुबह पहली पारी में उर्दू विषय की परीक्षा शुरू हुई जिसमें 5731 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. यह परीक्षा जयपुर में बनाए गए 23 सेंटर पर हुई. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे दिन दूसरी पारी में पंजाबी विषय की परीक्षा में 93.14 फ़ीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा के लिए 3309 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 3082 अभ्यर्थी परीक्षा में अपना भाग्य आजमाने पहुंचे. जबकि 227 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

806 पदों पर हुई इस भर्ती परीक्षा में एक पद पर औसतन 7 अभ्यर्थियों में कंपटीशन है. ऐसे में अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह नजर आया. वहीं बोर्ड की ओर से नकल और पेपर लिखकर प्रकरणों पर नकेल कसने के लिए अभ्यर्थियों को दिए पूर्व निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों के द्वार परीक्षा से 1 घंटे पहले बंद कर दिए गए.

परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय जांच के तहत पुलिस प्रशासन ने मुख्य द्वार पर, थर्ड पार्टी ने मेटल डिटेक्टर से और शिक्षकों ने फोटो आईडी और एडमिट कार्ड की सुनिश्चित करने के बाद ही अभ्यर्थियों को कक्ष में बैठने की अनुमति दी. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए पूर्व में निर्धारित ड्रेस कोड पर भी विशेष फोकस किया गया. वहीं जिला प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत एग्जाम सेंटर पर लगाए गए वीक्षकों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर रखवाए गए.

पढ़ें-Third Grade Teacher Recruitment: पेपर कम पड़ने पर टोंक में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर हंगामा, 2 घंटे देरी से शुरू हुआ एग्जाम

मंगलवार को दूसरी पारी में होने वाली पंजाबी विषय की परीक्षा में 3308 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. ये परीक्षा 272 पदों के लिए होगी. यानी एक पद पर औसतन 12 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन रहने वाला है.

जयपुर. तीन दिन से सुबह नेटबंदी से परेशान जयपुर वासियों को मंगलवार को राहत मिली. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे दिन प्रशासन की ओर से नेटबंदी का सहारा नहीं लिया गया. जिसका कारण कम अभ्यर्थी संख्या वाली उर्दू और पंजाबी विषय की परीक्षा को बताया जा रहा है. सुबह पहली पारी में उर्दू विषय की परीक्षा शुरू हुई जिसमें 5731 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. यह परीक्षा जयपुर में बनाए गए 23 सेंटर पर हुई. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे दिन दूसरी पारी में पंजाबी विषय की परीक्षा में 93.14 फ़ीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा के लिए 3309 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 3082 अभ्यर्थी परीक्षा में अपना भाग्य आजमाने पहुंचे. जबकि 227 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

806 पदों पर हुई इस भर्ती परीक्षा में एक पद पर औसतन 7 अभ्यर्थियों में कंपटीशन है. ऐसे में अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह नजर आया. वहीं बोर्ड की ओर से नकल और पेपर लिखकर प्रकरणों पर नकेल कसने के लिए अभ्यर्थियों को दिए पूर्व निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों के द्वार परीक्षा से 1 घंटे पहले बंद कर दिए गए.

परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय जांच के तहत पुलिस प्रशासन ने मुख्य द्वार पर, थर्ड पार्टी ने मेटल डिटेक्टर से और शिक्षकों ने फोटो आईडी और एडमिट कार्ड की सुनिश्चित करने के बाद ही अभ्यर्थियों को कक्ष में बैठने की अनुमति दी. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए पूर्व में निर्धारित ड्रेस कोड पर भी विशेष फोकस किया गया. वहीं जिला प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत एग्जाम सेंटर पर लगाए गए वीक्षकों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर रखवाए गए.

पढ़ें-Third Grade Teacher Recruitment: पेपर कम पड़ने पर टोंक में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर हंगामा, 2 घंटे देरी से शुरू हुआ एग्जाम

मंगलवार को दूसरी पारी में होने वाली पंजाबी विषय की परीक्षा में 3308 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. ये परीक्षा 272 पदों के लिए होगी. यानी एक पद पर औसतन 12 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन रहने वाला है.

Last Updated : Feb 28, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.