हनुमानगढ़. जिले में रविवार रात हुई बरिश ने 3 घंटों में ही जिले के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए. जिले के संगरिया, पीलीबंगा और रावतसर में बारिश पानी की निकासी नहीं होने से सड़कें और गलियां नहरों में तब्दील हो गईं. ऐसे में जिला कलक्टर ने निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
रावतसर हुआ जलमग्न: रावतसर में हर बार की तरह इस बार भी हालात बिगड़ गए. सड़कें और गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गई जिसकी वजह से दुकानों में पानी घुस गया. हलांकि कुछ लोग इन विपरीत परिस्थितियों में पानी में तैरने का आनंद लेते नजर आए.
संगरिया में नगर पालिका ने पंपों से पानी की निकासी शुरू की लेकिन तेज बरसात की वजह से उसका भी कोई असर नहीं हुआ. पानी निकासी नहीं होने से ऐसी ही स्थिति पीलीबंगा में भी है. वहीं मानसून से पूर्व संगरिया, रावतसर और पीलीबंगा नगर पालिका ने बरसात को लेकर किसी भी तरह की तैयारी नहीं की थी, जिसका नतीजा यह रहा कि 3 घंटे की बरसात में ही हालात बिगड़ गए. लगातार हो रही बारिश से जिले के अन्य शहरों और गांवों की भी स्थिति बिगड़ सकती है. रावतसर एसडीएम शिवा चौधरी ने स्वयं माइक के जरिए लोगों से कहा कि अगर किसी को कोई खाने पीने या रहने से सबंधित समस्या आती है, तो ऐसे में प्रशासन की तरफ से कुछ स्थानों पर व्यवस्था की जा चुकी है.
1. | हनुमानगढ़ | 71 mm |
---|---|---|
2. | पीलीबंगा | 56 mm |
3. | संगरिया | 105 mm |
4. | टिब्बी | 38 mm |
5. | रावतसर | 127 mm |
6. | नोहर | 22 mm |
7. | भादरा | 5 mm |