हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रिको में एक टैंकर नकली डीजल से भरा हुआ खड़ा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टैंकर को जप्त कर लिया. जिसके बाद पुलिस टैंकर को थाने लेकर आई. इसकी सूचना रसद विभाग को दी गई. रसद विभाग ने टैंकर में भरे तेल का सैंपल भरा. सैंपल की जांच में पता चला कि वह डीजल नकली है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश कर ही है कि ये टैंकर किसका है. कौन इस यहां लेकर आया.
पुलिस की इस कार्रवाई से नकली डीजल बनाने वालों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि हनुमानगढ़ में नकली डीजल और तेल बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसकी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर नकली डीजल का टैंकर जप्त किया.