हनुमानगढ़. दमकल विभाग के सामने स्थित कबाड़ी की दुकान के बाहर खड़ी कार में बच्चों द्वारा खेल खेल में आग लगा दी गई. जिसके बाद कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि इस कार्य को कबाड़ी की ओर से दो दिन पहले ही खरीदा गया था. जिसे दुकान के बाहर खड़ा किया गया. जिसे पड़ोस में ही रहने वाले शरारती बच्चों ने मंगलवार को कार में माचिस की तीली से कार में चिंगारी लगा दी. जो देखते-देखते ही आग में तब्दील हो गई.
पढ़ेंः दूषित पानी की समस्या को लेकर पार्षदों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
वहीं एक बच्चे ने कार मालिक को बताया कि आपकी गाड़ी में आग लग चुकी है. जिसकी सूचना दमकल को दी. जिसके बाद फायर अधिकारी अशोक शर्मा दमकल को लेकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया. कार मालिक ने बताया कि इस हादसे में लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.