ETV Bharat / state

सोमवार को ऐसे करेंगे व्रत तो मिलेगा मनचाहा वर

जयपुर. सोमवार के व्रत का हिन्दू धर्म में बहुत बड़ा महत्व है.ये व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. वैसे तो इस व्रत को कोई भी कर सकता है. वहीं अविवाहित लड़कियां सुंदर वर के लिए इस व्रत को करती हैं. इस व्रत का पालन करने वाले को व्रत खोलते समय केवल फलाहार भोजन करना चाहिए.

धर्म-कर्म.
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 2:30 PM IST

सोमवार व्रत विधि और नियम:
सोमवार का व्रत साधारणतय दिन के तीसरे पहर तक होता है. व्रत में फलाहार कोई खास नियम नहीं है. दिन रात में केवल एक समय मीठा भोजन करें. इस व्रत में शिवजी और पार्वती का पूजन होता है.

१
धर्म-कर्म.
ऐसे होंगे शिवजी प्रसन्न⦁ गंगाजल, दूध और गुड से स्नान कराने से शिव प्रसन्न होते हैं.⦁ शिवलिंग पर लाल या सफेद फूल चढ़ाने से शिव शांति प्रदान करते हैं.⦁ शिवलिंग पर भांग धतुरा चढ़ाने से शिवजी सारे कष्ट दूर करते हैं.⦁ शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.⦁ बिल्व के पत्तों पर चंदन से ॐ लिखकर चढ़ाने से शिव बहुत प्रसन्न होते हैं.

सोमवार व्रत विधि और नियम:
सोमवार का व्रत साधारणतय दिन के तीसरे पहर तक होता है. व्रत में फलाहार कोई खास नियम नहीं है. दिन रात में केवल एक समय मीठा भोजन करें. इस व्रत में शिवजी और पार्वती का पूजन होता है.

१
धर्म-कर्म.
ऐसे होंगे शिवजी प्रसन्न⦁ गंगाजल, दूध और गुड से स्नान कराने से शिव प्रसन्न होते हैं.⦁ शिवलिंग पर लाल या सफेद फूल चढ़ाने से शिव शांति प्रदान करते हैं.⦁ शिवलिंग पर भांग धतुरा चढ़ाने से शिवजी सारे कष्ट दूर करते हैं.⦁ शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.⦁ बिल्व के पत्तों पर चंदन से ॐ लिखकर चढ़ाने से शिव बहुत प्रसन्न होते हैं.
Intro:Body:

monday,rajasthan,dreams,remedies,fast



सोमवार को ऐसे करेंगे व्रत तो मिलेगा मनचाहा वर 

follow these remedies to fullfill all your dreams 

जयपुर. सोमवार के व्रत का हिन्दू धर्म में बहुत बड़ा महत्व है.ये व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. वैसे तो इस व्रत को कोई भी कर सकता है. वहीं अविवाहित लड़कियां सुंदर वर के लिए इस व्रत को करती हैं. इस व्रत का पालन करने वाले को व्रत खोलते समय केवल फलाहार भोजन करना चाहिए.



सोमवार व्रत विधि और नियम:

सोमवार का व्रत साधारणतय दिन के तीसरे पहर तक होता है. व्रत में फलाहार कोई खास नियम नहीं है. दिन रात में केवल एक समय मीठा भोजन करें. इस व्रत में शिवजी और पार्वती का पूजन होता है.

ऐसे होंगे शिवजी प्रसन्न

⦁    गंगाजल, दूध और गुड से स्नान कराने से शिव प्रसन्न होते हैं.

⦁    शिवलिंग पर लाल या सफेद फूल चढ़ाने से शिव शांति प्रदान करते हैं.

⦁    शिवलिंग पर भांग धतुरा चढ़ाने से शिवजी सारे कष्ट दूर करते हैं.

⦁    शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.

⦁    बिल्व के पत्तों पर चंदन से ॐ लिखकर चढ़ाने से शिव बहुत प्रसन्न होते हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.