आसपुर (डूंगरपुर ). जिले में लगातार बारिश होने के कारण पानी का स्तर बढने से जिले का पहला और उदयपुर संभाग का दूसरा सबसे बड़ा सोम कमला अम्बा बांध पूरी तरह से भर चुका है. पानी का क्रम बढ़ने से सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को बांध के गेट खोलने की सूचना जारी कर दी हैं.
बता दें, बांध की कुल भराव क्षमता 213.5 मीटर है, जो सिर्फ आधा मिटर ही खाली है. बांध भरने की खबर पर लोगों में खुशी की लहर भी जाग उठी है. इससे वे बेहद खुश है. सिंचाई विभाग के आदेश जारी करने के बाद से बांध को कभी भी खोला जा सकता है. इसके चलते बांध पर जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है.
पढ़े- राष्ट्रपिता को पूजा जाता है कर्नाटक के इस मंदिर में
इस दौरान बांध पर आसपुर उपखंड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार गौतमलाल कुम्हार, थानाधिकारी रिजवान खान, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता रामधर मीणा सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे. अधिकारिक सुचना के बाद बांध को कभी भी खोेला जा सकता है.