ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सोम कमला अम्बा बांध खतरे के निशान पर...सिंचाई विभाग ने खोला गेट

जिले में लगातार बारिश होने के कारण पानी का स्तर बढ़ने से जिले का पहला और उदयपुर संभाग का दूसरा सबसे बड़ा सोम कमला अम्बा बांध छलकने को आतुर है. बांध में लगातार पानी के बढ़ने का क्रम जारी है. जिसको लेकर सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को बांध के गेट खोलने की सूचना जारी कर दी हैं.

Dungarpur Somkamala Dam overflow, Dungarpur news, डूंगरपुर खबर
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 6:15 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर ). जिले में लगातार बारिश होने के कारण पानी का स्तर बढने से जिले का पहला और उदयपुर संभाग का दूसरा सबसे बड़ा सोम कमला अम्बा बांध पूरी तरह से भर चुका है. पानी का क्रम बढ़ने से सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को बांध के गेट खोलने की सूचना जारी कर दी हैं.

सिंचाई विभाग ने खोला सोम कमला बांध का गेट

बता दें, बांध की कुल भराव क्षमता 213.5 मीटर है, जो सिर्फ आधा मिटर ही खाली है. बांध भरने की खबर पर लोगों में खुशी की लहर भी जाग उठी है. इससे वे बेहद खुश है. सिंचाई विभाग के आदेश जारी करने के बाद से बांध को कभी भी खोला जा सकता है. इसके चलते बांध पर जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है.

पढ़े- राष्ट्रपिता को पूजा जाता है कर्नाटक के इस मंदिर में

इस दौरान बांध पर आसपुर उपखंड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार गौतमलाल कुम्हार, थानाधिकारी रिजवान खान, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता रामधर मीणा सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे. अधिकारिक सुचना के बाद बांध को कभी भी खोेला जा सकता है.

आसपुर (डूंगरपुर ). जिले में लगातार बारिश होने के कारण पानी का स्तर बढने से जिले का पहला और उदयपुर संभाग का दूसरा सबसे बड़ा सोम कमला अम्बा बांध पूरी तरह से भर चुका है. पानी का क्रम बढ़ने से सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को बांध के गेट खोलने की सूचना जारी कर दी हैं.

सिंचाई विभाग ने खोला सोम कमला बांध का गेट

बता दें, बांध की कुल भराव क्षमता 213.5 मीटर है, जो सिर्फ आधा मिटर ही खाली है. बांध भरने की खबर पर लोगों में खुशी की लहर भी जाग उठी है. इससे वे बेहद खुश है. सिंचाई विभाग के आदेश जारी करने के बाद से बांध को कभी भी खोला जा सकता है. इसके चलते बांध पर जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है.

पढ़े- राष्ट्रपिता को पूजा जाता है कर्नाटक के इस मंदिर में

इस दौरान बांध पर आसपुर उपखंड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार गौतमलाल कुम्हार, थानाधिकारी रिजवान खान, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता रामधर मीणा सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे. अधिकारिक सुचना के बाद बांध को कभी भी खोेला जा सकता है.

Intro:आसपुर (डूंगरपुर )। जिले में लगातार बरसात का क्रम जारी रहने से जिले का प्रथम व उदयपुर संभाग का दूसरा सबसे बड़ा सोमकमला आम्बा बांध छलकने को आतुर है। बांध में लगातार पानी की जारी है। जिसको लेकर सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को बांध के गेट खोलने की सूचना जारी की है।Body:सोमकमला आम्बा बांध छलकने को आतुर
ग्रामीणों में खुशिबकी लहर
मौके पर पहुंचा प्रशासन
आसपुर (डूंगरपुर )। जिले में लगातार बरसात का क्रम जारी रहने से जिले का प्रथम व उदयपुर संभाग का दूसरा सबसे बड़ा सोमकमला आम्बा बांध छलकने को आतुर है। बांध में लगातार पानी की जारी है। जिसको लेकर सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को बांध के गेट खोलने की सूचना जारी की है।
बांध की कुल भराव क्षमता 213.5 है, जो सिर्फ आधा मिटर ही खाली है।बांध भरने की खबर पर लोगो में भी खुशी की लहर है। बांध पर जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है। बांध पर आसपुर उपखंड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार गौतमलाल कुम्हार, थानाधिकारी रिजवान खान, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता रामधर मीणा आदि मौके पर मौजूद है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.