डूंगरपुर. पंचायती राज चुनावों से ठीक पहले भाजपा ने अपने नए जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी है. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता प्रभु पंड्या को इस बार जिले में भाजपा को मजबूत करने की कमान सौंपी गई है. ये जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लग गया है.
जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रभु पंड्या ने कहा कि निश्चित ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जिलाध्यक्ष के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसे वे पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बखूबी निभाएंगे. पंड्या ने कहा कि भाजपा में पिछले लंबे समय से जो संगठनात्मक कार्य चलते आ रहे हैं, उन्हें और गति देने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें: उदयपुर शहर से रविंद्र श्रीमाली तो ग्रामीण से भंवर सिंह पवार फिर बने जिला अध्यक्ष
जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रभु पंड्या ने कहा, कि जिले में कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी बीटीपी जरूर चुनौती है, लेकिन भाजपा धरातल पर मजबूत है. भाजपा का हर कार्यकर्ता, पदाधिकारी एक सिपाही की तरह, बूथ, गांव, पंचायत और बड़े स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है. इसलिए आगामी पंचायती राज चुनावों में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी.
वहीं उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिला परिषद में एक बार फिर भाजपा ही अपना बोर्ड बनाकर जिला प्रमुख के पद पर कब्जा करेगी. पार्टी को एकजुट करने के सवाल पर पंड्या ने कहा कि भाजपा में कोई बिखराव नहीं है. पहले से ही सभी एक हैं, लेकिन हो सकता है, किसी के मतभेद हो लेकिन मनभेद कहीं नहीं है, इसलिए पार्टी बहुत ही मजबूत स्थिति में है और आगे भी जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए पार्टी काम करती रहेगी.