डूंगरपुर. आगामी दीपावली त्यौहारों को लेकर जिले में पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली है. दिवाली के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने एक्शन प्लान तैयार किया है. जिसके तहत पुलिस यहां त्यौहरी सीजन में पैदल गश्त करेगी. इसकी शुरुआत खुद एसपी जय यादव ने की.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में एसपी जय यादव ने बताया कि त्यौहारों के समय आमजन की सक्रियता के साथ ही अपराधी भी सक्रिय हो जाते है. जिससे वारदात होने की संभावना और बढ़ जाती है. ऐसे में जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने थाना क्षेत्र में जाब्ते के साथ पैदल गश्त करें. ताकि आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस कराया जा सके. एसपी ने अपने अधिकारियों और जवानों के साथ खुद शहर की सड़कों पर पैदल गश्त कर इस नवाचार की शुरुआत की.
पढे़ं- स्पेशल स्टोरी: दिपावली के बीच कुछ यूं खत्म हो रही है कुंभकारों की हजारों साल पुरानी पुश्तैनी कला
एसपी ने थानाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि रात्रि गश्त को प्रभावी करते हुए देर रात आने-जाने वालों की पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करें. वहीं संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखा जाए. एसपी ने बताया कि जिले के कई स्थाई वारंटी अभी भी फरार चल रहे है. दीपावली त्यौहार पर ऐसे अपराधियो के घर आने की संभावना को देखते हुए विशेष टीमें भी गठित की गई है ताकि उनकी गिरफ्तारी हो सके. इधर एसपी के निर्देश पर थानाधिकारियों ने भी अपने क्षेत्र में पैदल गश्त की शुरुआत कर दी है.