डूंगरपुर. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बंशीलाल कटारा की कार जलाने के बाद से उठा विवाद एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है. नर्सेज एसोसिएशन ने मामले में कथित तौर पर मेडिकल कॉलेज अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए उन्हें फिर से हटाने की मांग रखी है. साथ ही मामले में अब तक पुलिस और कॉलेज जांच कमेटी की ओर से की गई जांच से असंतुष्ट बताते हुए उन्हें नहीं हटाने पर जिलेभर में चिकित्सा सेवाएं ठप्प करने की चेतावनी दी गई है.
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बंशीलाल कटारा सहित जिला अस्पताल के कई विभागों के अलग-अलग अधीक्षक, प्रभारी और नर्सेज की मौजूदगी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. कॉन्फ्रेंस में नर्सेज ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ महेश पुकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए. जिसमें 8 तरह के आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और जिला पुलिस अधीक्षक से करने के बावजूद मामले में सही तरीके से जांच नहीं करने की बात कही गई.
बंशीलाल कटारा ने कहा कि मार्च महीने में उनकी कार को पार्किंग ठेकेदार की ओर से आग लगा दी गई थी. जिसमें कथित तौर पर अधीक्षक के भी शामिल होने के आरोप लगाए गए थे. साथ ही मामले में पार्किंग ठेकेदार और अधीक्षक के मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड निकालने की भी मांग रखी है. इसके अलावा अस्पताल की महिला कर्मचारियों का पीछा करने, उनके साथ अभद्रता करने के आरोप लगाए और कहा कि इन सभी की शिकायतें मेडिकल कॉलेज प्रशासन से की गई थी, लेकिन इसमें जांच निचले स्तर के अधिकारियों द्वारा की गई. ऐसे में जांच पर रोष जताते हुए फिर से सभी शिकायतों को उच्च स्तरीय जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग रखी है. वहीं, अधीक्षक को नहीं हटाने पर जिला कलेक्ट्री के सामने धरना प्रदर्शन और फिर चिकित्सा सेवाएं ठप्प करने की चेतावनी दी गई है.