डूंगरपुर. जिला लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. जिले में रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है. बुधवार को जिले में दो रिटायर्ड डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिसके बाद चिकित्सा विभाग विभाग में हड़कंप मच गया था.
वहीं गुरुवार को 147 सैंपल की रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव आया है, जो शहर के एक निजी अस्पताल में मेडिकल स्टोर पर काम करता है. उसी अस्पताल से एक डॉक्टर बुधवार को पॉजिटिव आए थे और यह कार्मिक भी डॉक्टर के संपर्क में था. रैपिड रेस्पॉन्स टीम के इंचार्ज डॉ. योगेश सैनी ने बताया कि छैला खेरवाड़ा निवासी कार्मिक को सुरपुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां अब उसका इलाज किया जाएगा.
पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 1166 नए मामले आए सामने, 13 की मौत
दूसरी ओर प्रतापनगर निवासी कोरोना पॉजिटिव रिटायर्ड डॉक्टर होम आइसोलेट है, जहां उनका घर पर ही इलाज किया जा रहा है. वहीं निजी अस्पताल में 13 स्टाफ कार्यरत है, उनके भी गुरुवार को सैंपल ले लिए गए है. इसके अलावा रैपिड रेस्पॉन्स टीम अस्पताल में पिछले 14 दिनों में आने वाले मरीजों की हिस्ट्री खंगाल रही है. इसके लिए अस्पताल के सर्वर रूम से अस्पताल में आने वाले मरीजों की सूची बनाई जा रही है.
बताया जा रहा है कि अस्पताल में पिछले 14 दिनों में करीब 350 से ज्यादा मरीज और उनके परिजन आ चुके है, जिनकी जांच की गई हैं. ऐसे में अब चिकित्सा विभाग उन सभी मरीजों के नाम और पता जुटा रहा है. जिससे डॉक्टर के कांटेक्ट में आने वाले सभी मरीजों की जांच की जा सकी. हालांकि अब तक डॉक्टर के पॉजिटिव आने का सॉर्स भी पता नहीं चल पाया है. ऐसे में यही माना जा रहा है कि किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से ही हुआ है.
6 दिनों में 81 मरीज आ गए सामने
जिले में कोरोना का आंकड़ा अब तेजी से बढ़ रहा है. जिले में जून माह में जहां कुल 76 पॉजिटिव केस आए थे और जुलाई में 147 पॉजिटिव केस नए आए थे. वहीं अगस्त में पिछले 6 दिनों में ही 81 नए केस अब तक आ चुके है. इसमें 1 अगस्त को 3, 2 अगस्त को 41, 4 अगस्त को 18, 5 अगस्त को 18 और 6 अगस्त को 1 पॉजिटिव केस आ चुका है. हालांकि इसमें से अब तक 566 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और इसमें से कई मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके है.
पढ़ेंः राजसमंद में कोरोना के 9 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 682
फैक्ट फाइल
- जिले में अब तक टेस्ट हुए: 43294
- पॉजिटिव आए: 678
- नेगेटिव हुए: 566
- मौत हुई: 5 (इसमें से एक उदयपुर जिले के खेरवाड़ा निवासी)
- वर्तमान में पॉजिटिव केस: 109
- पॉजिटिव रेट: 1.56 प्रतिशत
- रिकवरी रेट: 83.35 प्रतिशत