आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र में अवैध बजरी खनन परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर खनिज विभाग लगातार सतर्क है. जहां शनिवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए कई नाव बरामद किए थे. जिसके बाद रविवार को खनिज विभाग डूंगरपुर, सलूम्बर और उदयपुर से विभागीय अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाई में जुटा हुआ है. मौके पर भारी पुलिस बल भी अलग अलग पॉइंट क्षेत्र पर तैनात कर रखा है.
एसडीआरएफ उदयपुर की टीम बांध क्षेत्र बजरी खनन में उपयोग आने वाली नावों को पानी से बाहर निकालने में जुटी हुई है. मौके पर खनिज विभाग डूंगरपुर से नरेंद्र खटीक, शांतिलाल सलुम्बर से अब्दुल मुतलिफ, उदयपुर से आवेश माथुर, महेश मीणा बांध क्षेत्र में स्टोरेज की गई बजरी का मापदंड निकाल रहे है.
पढे़ं- रंजिश में बर्बरता: युवक को पेड़ से बांध पीट-पीट कर किया अधमरा, नाक तक काट डाली, वीडियो वायरल
खनिज विभाग डूंगरपुर के नरेंद्र खटीक ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बजरी माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा. गौरतलब है कि शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के नेतृत्व में प्रशिक्षु उपाधीक्षक भवानी सिंह, सदर थाना, बिछीवाड़ा, साबला, दोवड़ा, आसपुर, जिला विशेष की टीम ने दबिश देकर चिन्हित स्थानों पर कार्यवाई को अंजाम दिया था.