डूंगरपुर. जिले में एनएच-8 पर उपद्रव के बाद अब स्थितियां सामान्य होने लगी हैं तो वहीं उपद्रव मामले को लेकर पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने अब तक मामले में 35 एफआईआर दर्ज की है, जिसमें करीब 3 हजार लोगों के खिलाफ उपद्रव कर माहौल बिगाड़ने का केस दर्ज किया गया है. अब तक 55 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि नेशनल हाईवे 8 पर मोतली मोड़, भुवाली, शिशोद में स्थितियां सामान्य हो चुकी हैं और पुलिस की ओर से लगातार हाईवे पर गश्त की जा रही है. हाईवे सुचारू रूप से चालू है. उन्होंने बताया कि एनएच 8 पर उपद्रव मामले में अब तक जिले के बिछीवाड़ा और सदर थाने में अलग-अलग 35 मुकदमें दर्ज किए गए हैं जिसमें 3 हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ हाईवे जाम करने, पथराव, लूटपाट, आगजनी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पंहुचाने, पुलिस के साथ मारपीट के केस दर्ज किए हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान : विधायकों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक कोटा में मिला, मुंबई और कर्नाटक में फैल गई थी सनसनी
इस मामले में 55 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी ने बताया कि उपद्रव मामले को लेकर अब पुलिस की ओर से अलग-अलग टीमें गठित की गई है जो दबिश दे रही हैं और अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं लूटपाट का माल बरामदगी का भी प्रयास किया जा रहा है. उपद्रव के बाद अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं.
वहीं आईजी रेंज उदयपुर विनीता ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीआईजी अंशुमान भौमिया, एसपी जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा, डूंगरपुर एसपी जय यादव सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उपद्रव के बाद जिले में वर्तमान हालातों के साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं जिले में गुजरात की रैपिड एक्शन फोर्स, एसडीआरएफ, एसटीएफ के अलावा भारी पुलिस बल तैनात है जो लगातार जिले में हालातो पर निगरानी रखे हुए है।