ETV Bharat / state

डूंगरपुर निकाय चुनाव : भाजपा और कांग्रेस ने झोंकी ताकत...लेकिन बागी बिगाड़ सकते हैं 'समीकरण'

डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका में निकाय चुनाव को लेकर मतदान 28 जनवरी को होगा, लेकिन इससे पहले भाजपा-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. उम्मीदवार के साथ ही उनके समर्थक रैली, सभाओं और घर-घर के माध्यम से वोट की अपील कर रहे हैं.

rajasthan nikay chunav
डूंगरपुर निकाय चुनाव
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:29 PM IST

डूंगरपुर. शहर में नगर परिषद चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही उम्मीदवारों ने प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी प्रचार में पूरा दमखम लगा रहे हैं. वहीं, कई वार्डों में बीजेपी के बागी उम्मीदवारों ने बीजेपी के समीकरण बिगाड़ दिए हैं.

सोमवार को शहर के शास्त्री कॉलोनी वार्ड 24 में निर्दलीय प्रत्याशी फखरुद्दीन बोहरा ने अपने वार्ड में रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में फखरुद्दीन के समर्थक शामिल हुए. भाजपा से निवर्तमान उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा इस बार बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, इस वार्ड से भाजपा के जिला महामंत्री धनपाल जैन मैदान में हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इसी प्रकार शहर के न्यू कॉलोनी वार्ड 27 से वरिष्ठ अधिवक्ता शार्दुल सिंह राठौड़ और वार्ड 28 से उनकी पत्नी रागिनी राठौड़ निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं.

पढ़ें : अपने दम पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की ताकत नहीं...ट्रैक्टर रैली कांग्रेस का सियासी पाखंड : पूनिया

इसके अलावा वार्ड 37 से नितिन चौबीसा और वार्ड 39 से महिपाल जोहियाला भी बीजेपी के बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इन वार्डों में भाजपा को निर्दलीयों से खासी चुनौती मिल रही है. इधर, कांग्रेस के विधायक गणेश घोघरा ने नेतृत्व में प्रचार तेज कर दिया है. शहर के वार्ड संख्या 31 में कांग्रेस के प्रत्याशी भगवतीप्रसाद पंडया ने चुनावी सभा के माध्यम से प्रचार किया. वहीं, जनसंपर्क के माध्यम से जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के परंपरागत गढ़ रहे भीतरी शहर के वार्डों में भी कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है.

डूंगरपुर. शहर में नगर परिषद चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही उम्मीदवारों ने प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी प्रचार में पूरा दमखम लगा रहे हैं. वहीं, कई वार्डों में बीजेपी के बागी उम्मीदवारों ने बीजेपी के समीकरण बिगाड़ दिए हैं.

सोमवार को शहर के शास्त्री कॉलोनी वार्ड 24 में निर्दलीय प्रत्याशी फखरुद्दीन बोहरा ने अपने वार्ड में रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में फखरुद्दीन के समर्थक शामिल हुए. भाजपा से निवर्तमान उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा इस बार बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, इस वार्ड से भाजपा के जिला महामंत्री धनपाल जैन मैदान में हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इसी प्रकार शहर के न्यू कॉलोनी वार्ड 27 से वरिष्ठ अधिवक्ता शार्दुल सिंह राठौड़ और वार्ड 28 से उनकी पत्नी रागिनी राठौड़ निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं.

पढ़ें : अपने दम पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की ताकत नहीं...ट्रैक्टर रैली कांग्रेस का सियासी पाखंड : पूनिया

इसके अलावा वार्ड 37 से नितिन चौबीसा और वार्ड 39 से महिपाल जोहियाला भी बीजेपी के बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इन वार्डों में भाजपा को निर्दलीयों से खासी चुनौती मिल रही है. इधर, कांग्रेस के विधायक गणेश घोघरा ने नेतृत्व में प्रचार तेज कर दिया है. शहर के वार्ड संख्या 31 में कांग्रेस के प्रत्याशी भगवतीप्रसाद पंडया ने चुनावी सभा के माध्यम से प्रचार किया. वहीं, जनसंपर्क के माध्यम से जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के परंपरागत गढ़ रहे भीतरी शहर के वार्डों में भी कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.