डूंगरपुर. जिले में लॉकडाउन के तहत आमजन को राहत प्रदान करने के लिए अब खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को घर बैठे ही राशन मिलेगा. ईटीवी भारत की पहल पर जिला प्रशासन ने डोर-टू-डोर राशन की वितरण की व्यवस्था करते हुए वाहन रवाना किए हैं.
जिला कलेक्टर कानाराम ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर इन राशन के वाहनों को रवाना किया. अब ये वाहन डूंगरपूर शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लाभार्थियों को यूनिट के हिसाब से निर्धारित मात्रा का गेंहू को डोर स्टेप खाद्य डिलीवरी के तहत वितरित करेंगे. वहीं गेंहू वितरण के साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : अलवर में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव केस, कुल संख्या बढ़कर हुई 5
जिले में 3 लाख से अधिक परिवार खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आते हैं. जिला कलेक्टर ने सभी पात्र व्यक्तियों तक तीन दिन में राशन वितरण के निर्देश दिए हैं. बता दें कि 2 अप्रैल को राशन वितरण के दौरान डीलर की दुकान पर लोगो की भीड़ लग गई, जिससे संक्रमण का खतरा था. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद कलेक्टर ने घर-घर राशन पंहुचाने के आदेश जारी किए हैं.