डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में जिले में 270 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है, जो जिले के अलग-अलग ब्लॉक और गांवों से है.
रिपोर्ट के मुताबिक जिले में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सागवाड़ा ब्लॉक से 129 केस पॉजिटिव आए है, जो सागवाड़ा कस्बे सहित उसके आसपास के गांवों से है. इसके अलावा सीमलवाड़ा ब्लॉक से 61 केस, आसपूर से 29 केस, डूंगरपुर शहर 40 केस और डूंगरपुर के ग्रामीण इलाकों से 35 नए संक्रमित मरीज आए है.
वहीं कोरोना संक्रमण के कारण जिले के 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें आसपुर ब्लॉक के गोल गांव के एक युवक की उदयपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि सागवाड़ा के एक युवक की बांसवाडा के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं कोरोना संदिग्ध सागवाड़ा के ही एक महिला और पुरुष की भी कोविड आइसोलेशन में इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर, कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट है. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला कोरोना को लेकर पल-पल का अपडेट ले रहे है,