डूंगरपुर. जिले में भारी बारिश को देखते हुए सबसे बड़े सोमकमला आंबा बांध के गेट संख्या 1 और 13 को खोल दिया गया है. बात दें कि दोनों ही गेट 0.30 मीटर तक खोले गए हैं, जिससे 4,782 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है. जबकि बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है. बांध में 6,700 क्यूसेक की दर से पानी की आवक हो रही है.
इसके अलावा देवसोमनाथ सोम नदी के गेज से 1.40 मीटर और गोमती नदी से 1.60 मीटर के गेज से पानी की आवक बनी हुई है. आपको बता दें कि सोमकमला आम्बा बांध के इस साल में तीसरी बार गेट खोले गए हैं. जिले का सबसे बड़ा बांध होने के साथ ही पर्यटन केंद्र स्थल भी है.
पढ़ें: कोटा में बाढ़ के हालात, सेना और NDRF के जवानों ने संभाला मोर्चा
वहीं सोमकमला आम्बा बांध के दो गेट और बांसवाड़ा जिले के माही बजाज सागर बांध के सभी 16 गेट खुले होने से जिले का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र बेणेश्वरधाम टापू बना हुआ है. बांध के सभी तीन पुलियों पर करीब 5 से 10 फीट तक पानी बह रहा है.