बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की 45 वर्षीय विधवा महिला ने सरकारी डॉक्टर पर दुष्कर्म और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. महिला ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मामला करीब 2 महीने पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
महिला ने बताया कि वो सरकारी डॉक्टर को दिखाने गई थी. इस दौरान जांच करते समय ड्यूटी डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने बताया कि वो डरी हुई थी इसीलिए तत्काल केस दर्ज नहीं करवाया. पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और उसको जातिसूचक शब्द कहे. पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ 3(1)(डब्ल्यू)एससीएसटी एक्ट, 376, 506 आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढे़ं: धौलपुर: डकैत केशव गुर्जर गैंग को शरण देने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
डकैत केशव गुर्जर गैंग को शरण देने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कंचनपुर थाना पुलिस ने डेढ़ लाख के कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर को शरण देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिले भर में एसपी केशव सिंह शेखावत के निर्देश में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. 27 दिसंबर 2020 की रात्रि को बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गुर्जर खानपुर गांव में बिजली घर पर डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान डेढ़ लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर, उसके सहयोगी देवेंद्र गुर्जर व शीशराम गुर्जर को गोली लगी थी.