धौलपुर. जिला नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 में व्याप्त अव्यवस्थाओं गंदगी और मूलभूत सुविधाओं के अभाव से आक्रोशित महिला और पुरुषों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वार्ड नंबर 7 पिछले लंबे समय से गंदगी सीवर लाइन सड़क और पानी की समस्याओं से जूझ रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर आक्रोश व्यक्त किया है.
पढ़ें- बूंदी हादसे पर विधानसभा में हंगामा, BJP ने मुआवजा बढ़ाने को लेकर सरकार पर बनाया दबाव
महिला और स्कूल जाने वाले बच्चे आए दिन गिरकर घायल होते हैं. सिविल लाइन का गंदा पानी लोगों के घरों में आए दिन घुसता रहता है, जिससे मोहल्ले वासियों का जीना दुश्वार हो रहा है. मोहल्ले में चौतरफा गंदगी से बीमारियां फैल रही है.
मोहल्ले की सभी सड़कें खुदी हुई पड़ी है. पूरा मोहल्ला पिछले लंबे समय से नर्क बना हुआ है. मोहल्ले वासियों ने बताया समस्या को लेकर दर्जनों बार शिकायत पत्र देकर स्थानीय नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत करा दिया. लेकिन, समस्या की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ेंः थ्रेशर निगल गया मजदूर की जान, मशीन कटवा कर निकाला गया क्षत-विक्षत शव
जिससे मोहल्ले वासियों को भारी परेशानी हो रही है. सीवर लाइन गंदगी जलभराव और सड़क की समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई है. मोहल्ले में व्याप्त गंदगी से घरों में बीमारियां फैल रही है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. मोहल्ले के लोगों ने आज लामबंद होकर नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. मोहल्ले वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन ने लोगों को समस्या से निजात नहीं दिलाई तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.