ETV Bharat / state

धौलपुर : तेज हवाओं के साथ आई बारिश...छप्पर, टिनशेड उड़े, दर्जनों पेड़ धराशाई, तापमान भी गिरा - Damage due to rain in Dhaulpur

रविवार शाम जिले में बारिश के साथ आए तूफान ने तबाही मचाई. लोगों के छप्पर, टीन शेड तूफान से उखड़ गए. दर्जनों की तादाद में पेड़ उखड़ कर गिर गए. हालांकि फसल खराबे की सूचना नहीं है.

Damage due to rain in Dhaulpur
तेज हवाओं के साथ आई बारिश
author img

By

Published : May 9, 2021, 5:55 PM IST

धौलपुर. रविवार शाम करीब 1 घंटे तक बारिश के साथ शुरू हुए तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया. बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.

बारिश तूफान से तापमान तर, उड़े छप्पर

गौरतलब है कि रविवार दोपहर से ही आसमान में बादलों की लुका-छुपी चल रही थी. शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने लगी. देखते ही देखते तेज तूफान और भारी बारिश होने लगी.

पढ़ें- रणथंभौर नेशनल पार्क में टी 102 मादा शावक की मौत

इस तूफान में लोगों के घरों के छप्पर और टिन शेड उड़ गए. करीब 1 घंटे तक चले तूफान ने दर्जनों पेड़ों को धराशाई कर दिया. हालांकि अधिकतर रबी फसल की फसल खेतों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंच चुकी है इसलिए फसल खराबे की सूचना नहीं है.

Damage due to rain in Dhaulpur
सड़कें बनी तालाब

इसके अलावा नगदी फसलों मिर्च, टमाटर, हरा धनिया, खीरा, भिंडी, तोरई ,लौकी, कद्दू, आदि में नुकसान देखा जा रहा है.

धौलपुर. रविवार शाम करीब 1 घंटे तक बारिश के साथ शुरू हुए तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया. बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.

बारिश तूफान से तापमान तर, उड़े छप्पर

गौरतलब है कि रविवार दोपहर से ही आसमान में बादलों की लुका-छुपी चल रही थी. शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने लगी. देखते ही देखते तेज तूफान और भारी बारिश होने लगी.

पढ़ें- रणथंभौर नेशनल पार्क में टी 102 मादा शावक की मौत

इस तूफान में लोगों के घरों के छप्पर और टिन शेड उड़ गए. करीब 1 घंटे तक चले तूफान ने दर्जनों पेड़ों को धराशाई कर दिया. हालांकि अधिकतर रबी फसल की फसल खेतों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंच चुकी है इसलिए फसल खराबे की सूचना नहीं है.

Damage due to rain in Dhaulpur
सड़कें बनी तालाब

इसके अलावा नगदी फसलों मिर्च, टमाटर, हरा धनिया, खीरा, भिंडी, तोरई ,लौकी, कद्दू, आदि में नुकसान देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.