ETV Bharat / state

धौलपुर: सरमथुरा में विभागीय अधिकारियों की बैठक, एसडीएम ने वनभूमि पर अतिक्रमण को लेकर जताई नाराजगी

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 1:13 PM IST

धौलपुर में सोमवार को सरमथुरा उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक एसडीएम मनीष कुमार जाटव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की.

उपखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक, dholpur news
सरमथुरा में उपखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक

धौलपुर. सोमवार को सरमथुरा उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक एसडीएम मनीष कुमार जाटव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की. एसडीएम ने वनभूमि पर अतिक्रमण को लेकर वनविभाग के अधिकारियों से नाराजगी जताई. वहीं अतिक्रमियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने की नसीहत दी.

यह भी पढ़े: कोटा की बेटी अरुंधति ने मुक्केबाजी में अफ्रीका में लहराया तिरंगा, जीता गोल्ड मेडल

वहीं डिस्कॉम अधिकारियों को बिना सूचना के बिजली कटौती नहीं करने और निर्वाध विधुत आपूर्ति करने के निर्देश दिए. बैठक में एसडीएम ने खनिज, वन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने और जलदाय विभाग के अधिकारियों को नियमित शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए. बैठक में मडासिल सरपंच प्रतिनिधि प्रयाग सिंह जादौन ने किसानो की समस्या को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि पार्वती नदी के किनारे किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि पानी के अभाव से बंजर पड़ी हुई है.

सरमथुरा में उपखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक

एसडीएम ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. एसडीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दिए. डौमई सरपंच प्रतिनिधि टीकाराम मीणा ने 22 किमी में एक एएनएम होने पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़े: किसानों के समर्थन में उतरी अब प्रदेश महिला कांग्रेस, 28 फरवरी को शाहजहांपुर बॉर्डर पर देंगी धरना

एसडीएम ने सरपंच की समस्या को जायज बताते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को अतिरिक्त एएनएम लगाने के निर्देश दिए. इस मौके पर डीएसपी सीताराम बैरवा, प्रक्षिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डाँ. महेश बंसल, एईएन मनोज वर्मा, जेईएन राधेश्याम मीणा, सहायक विकास अधिकारी दीवान सिह, सहायक कृषि अधिकारी पिन्टू मीणा, सिचाई विभाग से विवेक बंसल सहित शिक्षा विभाग व सरपंच मौजूद रहे.

धौलपुर. सोमवार को सरमथुरा उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक एसडीएम मनीष कुमार जाटव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की. एसडीएम ने वनभूमि पर अतिक्रमण को लेकर वनविभाग के अधिकारियों से नाराजगी जताई. वहीं अतिक्रमियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने की नसीहत दी.

यह भी पढ़े: कोटा की बेटी अरुंधति ने मुक्केबाजी में अफ्रीका में लहराया तिरंगा, जीता गोल्ड मेडल

वहीं डिस्कॉम अधिकारियों को बिना सूचना के बिजली कटौती नहीं करने और निर्वाध विधुत आपूर्ति करने के निर्देश दिए. बैठक में एसडीएम ने खनिज, वन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने और जलदाय विभाग के अधिकारियों को नियमित शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए. बैठक में मडासिल सरपंच प्रतिनिधि प्रयाग सिंह जादौन ने किसानो की समस्या को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि पार्वती नदी के किनारे किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि पानी के अभाव से बंजर पड़ी हुई है.

सरमथुरा में उपखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक

एसडीएम ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. एसडीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दिए. डौमई सरपंच प्रतिनिधि टीकाराम मीणा ने 22 किमी में एक एएनएम होने पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़े: किसानों के समर्थन में उतरी अब प्रदेश महिला कांग्रेस, 28 फरवरी को शाहजहांपुर बॉर्डर पर देंगी धरना

एसडीएम ने सरपंच की समस्या को जायज बताते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को अतिरिक्त एएनएम लगाने के निर्देश दिए. इस मौके पर डीएसपी सीताराम बैरवा, प्रक्षिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डाँ. महेश बंसल, एईएन मनोज वर्मा, जेईएन राधेश्याम मीणा, सहायक विकास अधिकारी दीवान सिह, सहायक कृषि अधिकारी पिन्टू मीणा, सिचाई विभाग से विवेक बंसल सहित शिक्षा विभाग व सरपंच मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.