ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी स्टेडियम में फैली गंदगी को लेकर शहर वासियों ने जताया रोष - इंदिरा गांधी स्टेडियम में गंदगी

धौलपुर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में फैली गंदगी को लेकर शहर के खिलाड़ियों और घूमने वाले लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ रोष व्यक्त किया है. इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह से लेकर शाम तक खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के लिए आते हैं, खिलाड़ियों के साथ-साथ सुबह घूमने वाले वृद्ध, महिला एवं बच्चे भी इस स्टेडियम का लाभ उठाना चाहते हैं.

Dirt at Indira Gandhi Stadium, Protest against Dhaulpur City Council
इंदिरा गांधी स्टेडियम में फैली गंदगी को लेकर शहर वासियों ने जताया रोष
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 12:24 PM IST

धौलपुर. गुरुवार को सुबह इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ी एवं घूमने वाले लोगों ने नगर परिषद का विरोध करते हुए रोष जताया है. शहर में एक मात्र स्टेडियम है, जिसका नाम है इंदिरा गांधी स्टेडियम, जो कि रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित है. इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह से लेकर शाम तक खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के लिए आते हैं, खिलाड़ियों के साथ-साथ सुबह घूमने वाले वृद्ध, महिला एवं बच्चे भी इस स्टेडियम का लाभ उठाना चाहते हैं.

इंदिरा गांधी स्टेडियम में फैली गंदगी को लेकर शहर वासियों ने जताया रोष

सुबह 5:00 बजे से महिला बच्चे और बुजुर्ग एवं युवा इंदिरा गांधी स्टेडियम में आपको योगासन करते दिखाई देंगे, लेकिन स्टेडियम की दुर्दशा इस तरीके से हो रही है कि वहां पूरे स्टेडियम में कचरा भरा पड़ा रहता है. इसके साथ खाली शराब की बोतल, पानी पाउच और डिस्पोजल पड़े रहते हैं. खेल मैदान में कांच की बोतल पड़े होने से खतरा बना रहता है. कई बार खिलाड़ियों के पैरों में कांच भी लगे हैं.

Dirt at Indira Gandhi Stadium, Protest against Dhaulpur City Council
स्टेडियम में लगा गंदगी का अंबार

स्टेडियम की देखभाल नहीं होने की वजह से पूरा स्टेडियम उजड़ रहा है. मौजूदा वक्त में स्टेडियम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पिछले लंबे समय से स्टेडियम दुर्घटना का शिकार हो रहा है, लेकिन सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. कहने को तो नगर परिषद इस खेल मैदान पर अपना हक जता रहा है, लेकिन साफ सफाई के लिए नगर परिषद ने जिम्मेदारी नहीं ली और ना ही कोई सफाई कर्मचारी इस स्टेडियम पर नियुक्त किया है. जिससे रोजाना स्टेडियम की साफ-सफाई हो सके. शहर में होने वाले कई प्रोग्राम में इस स्टेडियम को यूज किया जाता है और साफ सफाई की जाती है, लेकिन उसके बाद कभी इस ग्राउंड की तरफ मुड़ कर नहीं देखा जाता है.

पढ़ें- डूंगरपुर: सोम कमला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन करने वाले 9 माफिया के खिलाफ केस दर्ज

खेल प्रेमी प्रतीक यादव का कहना है कि हम रोज यहां प्रैक्टिस करने के लिए और मॉर्निंग वॉक करने के लिए आते हैं, लेकिन पूरे ग्रांड में गंदगी पड़ी रहती है और शराब की खाली बोतलें पानी पाउच और गिलास पड़े रहते हैं. जिनसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ग्राउंड के अंदर बनी बिल्डिंग में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. टॉयलेट टूटे-फूटे पड़े हैं, जहां से दुर्गंध आती है.

वहीं सुबह घूमने वाले संजय जैन ने बताया है कि मैं करीब 3 साल से यहां रेगुलर घूमने आता हूं, लेकिन हमने इस ग्राउंड को कभी साफ-सफाई होते नहीं देखा है. अगर सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होगी तो स्वास्थ्य पर भी इसका अच्छा असर पड़ेगा. इंदिरा गांधी स्टेडियम पिछले लंबे समय से दुर्दशा का शिकार है.

धौलपुर. गुरुवार को सुबह इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ी एवं घूमने वाले लोगों ने नगर परिषद का विरोध करते हुए रोष जताया है. शहर में एक मात्र स्टेडियम है, जिसका नाम है इंदिरा गांधी स्टेडियम, जो कि रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित है. इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह से लेकर शाम तक खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के लिए आते हैं, खिलाड़ियों के साथ-साथ सुबह घूमने वाले वृद्ध, महिला एवं बच्चे भी इस स्टेडियम का लाभ उठाना चाहते हैं.

इंदिरा गांधी स्टेडियम में फैली गंदगी को लेकर शहर वासियों ने जताया रोष

सुबह 5:00 बजे से महिला बच्चे और बुजुर्ग एवं युवा इंदिरा गांधी स्टेडियम में आपको योगासन करते दिखाई देंगे, लेकिन स्टेडियम की दुर्दशा इस तरीके से हो रही है कि वहां पूरे स्टेडियम में कचरा भरा पड़ा रहता है. इसके साथ खाली शराब की बोतल, पानी पाउच और डिस्पोजल पड़े रहते हैं. खेल मैदान में कांच की बोतल पड़े होने से खतरा बना रहता है. कई बार खिलाड़ियों के पैरों में कांच भी लगे हैं.

Dirt at Indira Gandhi Stadium, Protest against Dhaulpur City Council
स्टेडियम में लगा गंदगी का अंबार

स्टेडियम की देखभाल नहीं होने की वजह से पूरा स्टेडियम उजड़ रहा है. मौजूदा वक्त में स्टेडियम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पिछले लंबे समय से स्टेडियम दुर्घटना का शिकार हो रहा है, लेकिन सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. कहने को तो नगर परिषद इस खेल मैदान पर अपना हक जता रहा है, लेकिन साफ सफाई के लिए नगर परिषद ने जिम्मेदारी नहीं ली और ना ही कोई सफाई कर्मचारी इस स्टेडियम पर नियुक्त किया है. जिससे रोजाना स्टेडियम की साफ-सफाई हो सके. शहर में होने वाले कई प्रोग्राम में इस स्टेडियम को यूज किया जाता है और साफ सफाई की जाती है, लेकिन उसके बाद कभी इस ग्राउंड की तरफ मुड़ कर नहीं देखा जाता है.

पढ़ें- डूंगरपुर: सोम कमला आंबा बांध से अवैध बजरी खनन करने वाले 9 माफिया के खिलाफ केस दर्ज

खेल प्रेमी प्रतीक यादव का कहना है कि हम रोज यहां प्रैक्टिस करने के लिए और मॉर्निंग वॉक करने के लिए आते हैं, लेकिन पूरे ग्रांड में गंदगी पड़ी रहती है और शराब की खाली बोतलें पानी पाउच और गिलास पड़े रहते हैं. जिनसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ग्राउंड के अंदर बनी बिल्डिंग में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. टॉयलेट टूटे-फूटे पड़े हैं, जहां से दुर्गंध आती है.

वहीं सुबह घूमने वाले संजय जैन ने बताया है कि मैं करीब 3 साल से यहां रेगुलर घूमने आता हूं, लेकिन हमने इस ग्राउंड को कभी साफ-सफाई होते नहीं देखा है. अगर सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होगी तो स्वास्थ्य पर भी इसका अच्छा असर पड़ेगा. इंदिरा गांधी स्टेडियम पिछले लंबे समय से दुर्दशा का शिकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.