ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने नचाई थी विवेक की कठपुतली और फिर ये बोले थे... - etv bharat Rajasthan news

झालावाड़ के विवेक की कठपुतली अब उसके लिए खास हो (Rahul Gandhi made puppet dance) गई है. दरअसर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने जो कठपुतली नचाई थी वह विवेक की ही थी. राहुल गांधी ने विवेक को पास बुलाकर उसकी कठपुतली लेकर नचाई भी थी औऱ उससे बात भी की थी.

राहुल गांधी ने नचाई थी विवेक की कठपुतली
राहुल गांधी ने नचाई थी विवेक की कठपुतली
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 9:35 PM IST

झालावाड़ के विवेक की कठपुतली

धौलपुर. जब झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सड़क किनारे खड़े कठपुतली नचा रहे युवक विवेक को अपने पास बुला लिया था. झालावाड़ा के कठपुतली का नृत्य दिखाने वाले विवेक ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी और राहुल गांधी के बीच हुई बात और मुलाकात का जिक्र करते हुए काफी उत्साहित दिखते हैं. वे यह भी बताते हैं कि राहुल गांधी ने उन्हें पास बुलाकर क्या कहा था?

धौलपुर शहर के शिवनगर से कॉलोनी निवासी विवेक बताते हैं कि राहुल गांधी ने उन्हें बुलाया (Rahul Gandhi made Vivek puppet dance) और पूछा कि तुम कहां से हो. मैंने बताया कि चंबल से हूं तो जगह का नाम सुनकर चौंक गए और मुस्कुराते हुए कहा कि डकैतों वाली जगह पर कठपुतली नृतक कहां से आ गया. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कठपुतली को सड़क पर चलने के दौरान नचाया भी था.

पढ़ें. 'भारत जोड़ो यात्रा' में आज नारी शक्ति हुईं शामिल...प्रियंका, मिराया और रॉबर्ट वाड्रा भी साथ चले

जनवरी 2022 में जयपुर में यूथ फेस्टिवल आयोजित हुआ था जिसमें कठपुतली प्रतियोगिता में राजस्थान में धौलपुर के विवेक कुमार विनर भी रहे थे. जो लोग प्रथम आए उनको भारत जोड़ो यात्रा के दौरान झालावाड़ बुलाया गया था. गत 6 दिसंबर को जब सड़क किनारे विवेक कठपुतली लेकर खड़े हुए तो उन्हें राहुल गांधी ने बुला लिया था और यात्रा में फिर कठपुतली भी नचाई थी. विवेक ने बताया कि राहुल गांधी ने मेरे हाथ से कठपुतली लेकर खुद नचाई और मैंने 'इंजन की सीटी में मारो मन डोले' गाना गुनगुनाया.

विवेक ने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी ने कठपुतली को बढ़िया नचाया भी था. विवेक कुमार युवा महोत्सव में कला रत्न से भी सम्मानित हो चुके हैं. विवेक का कहना है कि कठपुतली खेल लुप्तकला है. इसलिए राजस्थान में इसे जिंदा रखने और बढ़ावा देने के लिए भी इस कला को दिखाकर खुश होता हूं. कठपुतली नृत्य में लड़की और लड़का हैं जिन्हें अंगुलियों के जरिए नचाया जाता है.

झालावाड़ के विवेक की कठपुतली

धौलपुर. जब झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सड़क किनारे खड़े कठपुतली नचा रहे युवक विवेक को अपने पास बुला लिया था. झालावाड़ा के कठपुतली का नृत्य दिखाने वाले विवेक ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी और राहुल गांधी के बीच हुई बात और मुलाकात का जिक्र करते हुए काफी उत्साहित दिखते हैं. वे यह भी बताते हैं कि राहुल गांधी ने उन्हें पास बुलाकर क्या कहा था?

धौलपुर शहर के शिवनगर से कॉलोनी निवासी विवेक बताते हैं कि राहुल गांधी ने उन्हें बुलाया (Rahul Gandhi made Vivek puppet dance) और पूछा कि तुम कहां से हो. मैंने बताया कि चंबल से हूं तो जगह का नाम सुनकर चौंक गए और मुस्कुराते हुए कहा कि डकैतों वाली जगह पर कठपुतली नृतक कहां से आ गया. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कठपुतली को सड़क पर चलने के दौरान नचाया भी था.

पढ़ें. 'भारत जोड़ो यात्रा' में आज नारी शक्ति हुईं शामिल...प्रियंका, मिराया और रॉबर्ट वाड्रा भी साथ चले

जनवरी 2022 में जयपुर में यूथ फेस्टिवल आयोजित हुआ था जिसमें कठपुतली प्रतियोगिता में राजस्थान में धौलपुर के विवेक कुमार विनर भी रहे थे. जो लोग प्रथम आए उनको भारत जोड़ो यात्रा के दौरान झालावाड़ बुलाया गया था. गत 6 दिसंबर को जब सड़क किनारे विवेक कठपुतली लेकर खड़े हुए तो उन्हें राहुल गांधी ने बुला लिया था और यात्रा में फिर कठपुतली भी नचाई थी. विवेक ने बताया कि राहुल गांधी ने मेरे हाथ से कठपुतली लेकर खुद नचाई और मैंने 'इंजन की सीटी में मारो मन डोले' गाना गुनगुनाया.

विवेक ने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी ने कठपुतली को बढ़िया नचाया भी था. विवेक कुमार युवा महोत्सव में कला रत्न से भी सम्मानित हो चुके हैं. विवेक का कहना है कि कठपुतली खेल लुप्तकला है. इसलिए राजस्थान में इसे जिंदा रखने और बढ़ावा देने के लिए भी इस कला को दिखाकर खुश होता हूं. कठपुतली नृत्य में लड़की और लड़का हैं जिन्हें अंगुलियों के जरिए नचाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.