ETV Bharat / state

चुनाव संपन्न, अब सियासी गणित पर मशक्कत शुरू

प्रदेश में सोमवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 12 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. अब 23 मई को मतगणना शुरू होगी. लेकिन राजनीति में रूचि रखने वाले और उम्मीदवारों के समर्थकों ने वोटिंग के आधार पर अपना-अपना सियासी गणित लगाना शुरू कर दिया है.

चुनाव संपन्न, लोगों ने वोटिंग को लेकर दिखाया उत्साह
author img

By

Published : May 6, 2019, 11:12 PM IST

सीकर. सीकर लोकसभा सीट पर सोमवार को चुनाव संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है. इन्हीं वोटों के आधार पर 23 मई को हार-जीत का फैसला होगा. लेकिन इन सबके बीच सियासी गलियारों में राजनीति के जानकार और प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने गणित लगाना शुरू हो गए है. उनमें समीकरण बन-बिगड़ रहे हैं. किसी के पास क्षेत्रवार आंकड़ा है तो कोई जाति-धर्म के आधार पर वोटों की गणना में लगा है. माना जा रहा है कि मतगणना तक अब इसका सिलसिला यूं ही जारी रहेगा.

चुनाव संपन्न, लोगों ने वोटिंग को लेकर दिखाया उत्साह

ईवीएम की जा रही है जमा
सीकर, नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़, खंडेला, दांतारामगढ़, धोद, श्रीमाधोपुर व फतेहपुर विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. सीकर के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों को झुंझुनू तथा जयपुर जिले की चौमू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को सीकर में जमा किया जाएगा. सीकर के फतेहपुर व जयपुर की चौमू विधानसभा क्षेत्र की लोकसभा अलग होने के कारण ऐसा किया जाएगा. मतदान पूरा होने के बाद सभी क्षेत्रों से ईवीएम श्रीकल्याण महिला महाविद्यालय में देर शाम मतगणना स्थल पर जमा होनी शुरू हो गई.

करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में 51.73 प्रतिशत मतदान
धौलपुर. करौली-धौलपुर लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया हैं. संसदीय क्षेत्र में 51.73 प्रतिशत मतदान हुआ हैं. जो 2014 में हुए लोकसभा चुनाव से 1.05 प्रतिशत अधिक रहा. संसदीय क्षेत्र के धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा और बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कुल 932 पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टियां सुरक्षा बल के साथ ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को लेकर देर शाम राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय पहुंची.

जहां पोलिंग कर्मियों ने चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्ट्रॉंग रूम में जमा कराया. ईवीएम मशीनें और वीवीपैट देर रात तक महाविद्यालय के स्ट्रॉंग रूम में जमा हुई. जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा गिरी ने बताया कि धौलपुर के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो चुका हैं.

धनेरा मतदान केन्द्र पर 88.42 फीसदी हुई वोटिंग
बसेड़ी (धौलपुर). उपखण्ड क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह नजर आया. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें धनेरा के मतदान केंद्र पर सबसे अधिक 88.42 व सबसे कम मतदान मदनपुर मतदान केंद्र पर 23.55 प्रतिशत मतदान हुआ. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार जाटव ने सरमथुरा के मतदान केंद्र पर परिवार सहित मतदान किया. वहीं तीन मतदान केंद्रो पर ईवीएम की खराबी के कारण करीब एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. जिसके चलते मतदान केंद्र पर लंबी कतार लग गई. क्षेत्र में शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर ज्यादा उत्साह नजर आया. कई जगहों पर महिलाएं गीत गाते हुए मतदान केंद्र जाती नजर आईं. साथ ही कुछ दुर्गम इलाकों में वाहनों के अभाव में मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सके. वहीं पूर्व विधायक दलजीतसिंह ने राउमावि वरौली के मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया.

सीकर. सीकर लोकसभा सीट पर सोमवार को चुनाव संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है. इन्हीं वोटों के आधार पर 23 मई को हार-जीत का फैसला होगा. लेकिन इन सबके बीच सियासी गलियारों में राजनीति के जानकार और प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने गणित लगाना शुरू हो गए है. उनमें समीकरण बन-बिगड़ रहे हैं. किसी के पास क्षेत्रवार आंकड़ा है तो कोई जाति-धर्म के आधार पर वोटों की गणना में लगा है. माना जा रहा है कि मतगणना तक अब इसका सिलसिला यूं ही जारी रहेगा.

चुनाव संपन्न, लोगों ने वोटिंग को लेकर दिखाया उत्साह

ईवीएम की जा रही है जमा
सीकर, नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़, खंडेला, दांतारामगढ़, धोद, श्रीमाधोपुर व फतेहपुर विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. सीकर के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों को झुंझुनू तथा जयपुर जिले की चौमू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को सीकर में जमा किया जाएगा. सीकर के फतेहपुर व जयपुर की चौमू विधानसभा क्षेत्र की लोकसभा अलग होने के कारण ऐसा किया जाएगा. मतदान पूरा होने के बाद सभी क्षेत्रों से ईवीएम श्रीकल्याण महिला महाविद्यालय में देर शाम मतगणना स्थल पर जमा होनी शुरू हो गई.

करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में 51.73 प्रतिशत मतदान
धौलपुर. करौली-धौलपुर लोकसभा सीट के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया हैं. संसदीय क्षेत्र में 51.73 प्रतिशत मतदान हुआ हैं. जो 2014 में हुए लोकसभा चुनाव से 1.05 प्रतिशत अधिक रहा. संसदीय क्षेत्र के धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा और बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कुल 932 पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टियां सुरक्षा बल के साथ ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को लेकर देर शाम राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय पहुंची.

जहां पोलिंग कर्मियों ने चारों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्ट्रॉंग रूम में जमा कराया. ईवीएम मशीनें और वीवीपैट देर रात तक महाविद्यालय के स्ट्रॉंग रूम में जमा हुई. जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा गिरी ने बताया कि धौलपुर के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो चुका हैं.

धनेरा मतदान केन्द्र पर 88.42 फीसदी हुई वोटिंग
बसेड़ी (धौलपुर). उपखण्ड क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह नजर आया. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें धनेरा के मतदान केंद्र पर सबसे अधिक 88.42 व सबसे कम मतदान मदनपुर मतदान केंद्र पर 23.55 प्रतिशत मतदान हुआ. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार जाटव ने सरमथुरा के मतदान केंद्र पर परिवार सहित मतदान किया. वहीं तीन मतदान केंद्रो पर ईवीएम की खराबी के कारण करीब एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. जिसके चलते मतदान केंद्र पर लंबी कतार लग गई. क्षेत्र में शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर ज्यादा उत्साह नजर आया. कई जगहों पर महिलाएं गीत गाते हुए मतदान केंद्र जाती नजर आईं. साथ ही कुछ दुर्गम इलाकों में वाहनों के अभाव में मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सके. वहीं पूर्व विधायक दलजीतसिंह ने राउमावि वरौली के मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया.

-तकदीर ईवीएम में कैद, अब बन रहे दिमागी समीकरण

-  श्री कल्याण महिला महाविद्यालय मे ईवीएम हो रही है जमा
सीकर. लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। इन्हीं वोटों के आधार पर हार-जीत का फैसला भी होगा। यह तय है कि अब वोटों में कोई बदलाव मुमकिन नहीं है। इसके बावजूद मतदान प्रक्रिया निपटते ही दिमागी गणित लगना शुरू हो गया है। समीकरण बन-बिगड़ रहे हैं। किसी के पास क्षेत्र का आंकड़ा है तो कोई जाति-धर्म की गणना में लगा है। सबका हिसाब दुरुस्त है और मतगणना तक इसका सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।

ईवीएम की जा रही है जमा 
सीकर, नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ, खंडेला, दांतारामगढ़, धोद, श्रीमाधोपुर व फतेहपुर विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। सीकर के फतेहपुर विधानसभा की  ईवीएम मशीनों को  झुंझुनू  तथा जयपुर जिले की चौमू विधानसभा की  ईवीएम को सीकर में जमा किया जाएगा । सीकर के फतेहपुर व जयपुर की चौमू विधानसभा की लोकसभा अलग होने के कारण ऐसा किया जाएगा। मतदान पूरा होने के बाद सभी क्षेत्रों से ईवीएम श्रीकल्याण महिला महाविद्यालय मे देर शाम मतगणना स्थल पर जमा होनी शुरू हो गई।  

मतगणना 23 मई को होगी 
मतगणना 23 मई को होनी है। यानी, परिणाम जानने के लिए लगभग डेढ़ माह से ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। पर, प्रत्याशियों, उनके समर्थक और आम लोगों ने मतदान पूर्ण होने के बाद ही हार-जीत का गणित लगाना शुरू कर दिया। कई स्थानों ऐसे हैं, जिन पर जातियों का फैक्टर ज्यादा प्रभावी है जबकि कहीं-कहीं क्षेत्र के मुद्दे और प्रत्याशी का कार्य-व्यवहार हार-जीत का कारण बन सकता है। इसी लिहाज से तमाम लोगों ने अपना-अपना अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है। अब तो मतगणना तक हार जीत के समीकरण बनते-बिगड़ते रहेंगे।

कभी सन्नाटा तो कभी भीड़ बढ़ी
किसी क्षेत्र विशेष में बूथों पर मतदाताओं की ज्यादा भीड़ को देखकर चर्चा चल पड़ी कि फलां प्रत्याशी के पक्ष में वोटों की झड़ी लग गई है जबकि उसका प्रतिद्वंद्वी पिछड़ गया है। कुछ बूथों पर कुछ समय के लिए सन्नाटा भी पसरा रहा। बाद में इन पर भीड़ बढ़नी शुरू हो गई। इन हालात के आधार पर भी तमाम तरह की चर्चाओं को बल मिलता रहा। गली-चौराहे और नुक्कड़ों पर लोग इन चर्चाओं के आधार पर अपने तरीके से विश्लेषण भी करते नजर आए।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.