धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद रोड पर विद्युत शार्ट सर्किट से निजी रेस्टोरेंट में आग लग गई. आग लगने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को हुई, तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. लोगों ने निजी संसाधनों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया है, लेकिन आग को बुझाया नहीं जा सका. लोगों ने आग हादसे की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में रेस्टोरेंट संचालक का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.
जानकारी के मुताबिक अल सुबह शहर के नगर परिषद रोड पर निजी रेस्टोरेंट में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की चिंगारी जैसे ही निकलती हुई आसपास के लोगों को दिखाई दी, तो हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने निजी स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
यह भी पढ़ें- कोटा में ट्रक-बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत, 6 घायल...ओम बिरला ने जताया दुख
अग्निशमन विभाग को सूचित कर दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया गया. दमकल गाड़ी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रेस्टोरेंट में आधा दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जो फटने से बाल-बाल बच गए. अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था. हादसे में रेस्टोरेंट में बड़ा फ्रिज, दो एसी, पंखे एवं अन्य उपकरण जलकर राख हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आग हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.