धौलपुर. राज्य सरकार ने अपराध पर अंकुश लगाने एवं अनुसंधान प्रक्रिया को सुगम और शीघ्र कराने के लिए मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (वैन) जिला पुलिस को दी गई है. आधुनिक सुविधाओं से युक्त मोबाइल यूनिट Mobile Investigation Unit (MIU) से अनुसंधान प्रक्रिया को गति मिलेगी और परिवादी को भी समय रहते न्याय मिल सकेगा.
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल इन्वेस्टिगेशन वैन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. इसमें बेहतरीन फर्नीचर के साथ लैपटॉप एवं प्रिंटर समेत अन्य आधुनिक सुविधाओं के संसाधन लगाए गए हैं. बड़ी दुर्घटना एवं घटना के दौरान पुलिस को अनुसंधान के दौरान आधुनिक सुविधाओं के अभाव के कारण होने वाली परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने धौलपुर पुलिस को आधुनिक सुविधाओं युक्त मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट उपलब्ध करवाई है.
जिले में मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट का गठन किया गया है, जो जिले में हत्या, बलात्कार, पॉक्सो, डकैती, नकबजनी, अज्ञात शव, एनडीपीएस एक्ट, बड़ी दुर्घटना आदि अपराधों के घटनास्थल पर पहुंचकर अनुसंधान में सहयोग का काम करेगा. इसके अलावा सामान्य अपराधों के अनुसंधान में भी मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को प्रयोग में लिया जा रहा है. एमआईयू में फर्नीचर लगा हुआ है, जिससे गाड़ी में बैठ कर आसानी से पीड़ितों के बयान लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही वाहन में लैपटॉप और प्रिंटर के लिए भी कनेक्शन की सुविधा है.
प्रयोग हुआ सफल: एसपी ने बताया कि 12 अक्टूबर को सदर बाड़ी थाना में लज्जावती पत्नी निरोत्तम ने एक लिखित तहरीर दी थी. इसमें गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया गया था. इस पर थानाधिकारी हीरालाल ने हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश व महिला कांस्टेबल नीरू शर्मा को मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट वाहन में पीड़ित महिला को रवाना किया. जांच अधिकारी ने इस वाहन में गांव उमरेह पहुंचकर पीड़िता एवं गवाहों के बयान लेखबद्ध किए एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बंध में जानकरी प्राप्त की.