धौलपुर. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर गुरुवार को अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत कोरोना वॉरियर्स का जिला प्रशासन की तरफ से सम्मान किया गया. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में जिले के कोरोना योद्धाओं ने महत्व भूमिका अदा कर आमजन को सुरक्षा दी है.
इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. अगस्त क्रांति सप्ताह के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में जिले के पुलिसकर्मी, नर्सिंग कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, शिक्षा विभाग, डॉक्टर ने महत्व भूमिका अदा की है.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में 1,213 नए मामले आए सामने, 11 मौत...कुल आंकड़ा 56,100
वैश्विक महामारी से निपटने के लिए इन योद्धाओं ने समाज में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया है. ऐसे में राज्य सरकार ने आदेशानुसार अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतर्गत योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है. कलेक्ट्रेट सभागार में हुए कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर वर्मा ने कहा कि संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है.
समाज के हर वर्ग हर धर्म हर जाति के इंसान को इससे मुकाबला करने के लिए आगे आना होगा. मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमण से बचाव ही उपचार है. समाज में सावधानी पर विशेष ध्यान देना होगा. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन, जिसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस, बार-बार साबुन से हाथ धोना, अनावश्यक और अकारण घरों से बाहर नहीं निकलना और स्वास्थ्य खराब होने पर जांच पर विशेष ध्यान देना होगा.
पढ़ेंः कोटा: 2 निजी चिकित्सकों सहित 187 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 4 की मौत
तभी इस वैश्विक महामारी से निजात मिल सकती है. कार्यक्रम के दौरान कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कोरोना योद्धा मौजूद रहे.