ETV Bharat / state

धौलपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश - राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

धौलपुर के सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने अनुपस्थिति पाए जाने पर एक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, औचक निरीक्षण
धौलपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 4:53 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. डॉ गोयल ने आउटडोर, दवा वितरण केंद्र, स्टोर रूम, प्रसूति वार्ड, जनरल वार्ड और सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं चिकित्सालय पर चिकित्सक दयाराम के अनुपस्थिति पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

धौलपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय सैपऊ की अव्यवस्थाओं की चिकित्सा विभाग को शिकायत मिल रही थी. जिसे लेकर बुधवार को सीएचसी का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर तैनात चिकित्सक दयाराम लम्बे समय से गैर हाजिर चल रहे थे, जिनके खिलाफ चिकित्सा विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उसके साथ निरीक्षण में अन्य चिकित्सक उपस्थिति पाए गए.

यह भी पढ़ेंः अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

चिकित्सा अधिकारी ने आउटडोर, दवा वितरण केंद्र, स्टोर रूम, प्रसूति वार्ड, जनरल वार्ड, ड्रेसिंग रूम, एक्स-रे रूम और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. अस्पताल में सफाई व्यवस्था खराब पाए जाने पर सुधार करने के निर्देश दिए. डॉ गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार मरीजों को चिकित्सा विभाग की तरफ से निशुल्क दवा योजना से लेकर जांच की सुविधाएं दी जा रही हैं.

धौलपुर जिले के राजकीय अस्पतालों पर चिकित्सा विभाग ने विशेष व्यवस्था का प्रबंध किया है. इसमें मरीजों और तीमारदारों को अब पर्चा बनवाने के लिए लाइन पर नहीं लगना पड़ेगा.
साथ ही डॉक्टर गोयल ने कहा कि मरीज ईमित्र के माध्यम से पर्चा प्राप्त कर चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. डॉ गोयल ने आउटडोर, दवा वितरण केंद्र, स्टोर रूम, प्रसूति वार्ड, जनरल वार्ड और सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं चिकित्सालय पर चिकित्सक दयाराम के अनुपस्थिति पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

धौलपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय सैपऊ की अव्यवस्थाओं की चिकित्सा विभाग को शिकायत मिल रही थी. जिसे लेकर बुधवार को सीएचसी का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर तैनात चिकित्सक दयाराम लम्बे समय से गैर हाजिर चल रहे थे, जिनके खिलाफ चिकित्सा विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उसके साथ निरीक्षण में अन्य चिकित्सक उपस्थिति पाए गए.

यह भी पढ़ेंः अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

चिकित्सा अधिकारी ने आउटडोर, दवा वितरण केंद्र, स्टोर रूम, प्रसूति वार्ड, जनरल वार्ड, ड्रेसिंग रूम, एक्स-रे रूम और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. अस्पताल में सफाई व्यवस्था खराब पाए जाने पर सुधार करने के निर्देश दिए. डॉ गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार मरीजों को चिकित्सा विभाग की तरफ से निशुल्क दवा योजना से लेकर जांच की सुविधाएं दी जा रही हैं.

धौलपुर जिले के राजकीय अस्पतालों पर चिकित्सा विभाग ने विशेष व्यवस्था का प्रबंध किया है. इसमें मरीजों और तीमारदारों को अब पर्चा बनवाने के लिए लाइन पर नहीं लगना पड़ेगा.
साथ ही डॉक्टर गोयल ने कहा कि मरीज ईमित्र के माध्यम से पर्चा प्राप्त कर चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.