धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने चिकित्सा और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ धौलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव 2 जून से स्टार्ट हो जाएगा. इसी के मद्देनजर ये निरीक्षण किया गया. कलेक्टर ने रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने स्टेशन पर सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर मेडिकल की टीम को तैनात किया जाएगा. ट्रेन से सफर कर आने वाले सभी यात्रियों एवं प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. चिकित्सा विभाग की स्पेशल टीम कोविड-19 संदिग्ध लोगों सैंपल भी लेगी.
पढ़ें: जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में जवान ने की आत्महत्या
यात्रा करके आने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड रखा जाएगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग की कई टीमें तैनात होंगी. रेलवे स्टेशन पर पानी एवं भोजन की भी सुदृढ़ व्यवस्था की जाएगी. रेलवे विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था को मजबूत बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: झालावाड़: डॉलर मशीन टूटने से कुएं में गिरे 3 मजदूर, रेस्क्यू अभियान जारी
कलेक्टर ने कहा कि स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. मेडिकल परीक्षण के बाद ही यात्रियों को शहर के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. जो यात्री एवं प्रवासी मजदूर स्थानीय होंगे उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. 1 जून से रेलवे ने देशभर में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. भारतीय रेलवे ने कोरोना को देखते हुए रेल यात्रा के लिए गाइडलाइन भी जारी की हैं.