ETV Bharat / state

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों पर निगरानी रखी जाएगी: कलेक्टर

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर 2 जून से ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा. जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने चिकित्सा व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर ने सभी यात्रियों पर निगरानी की बात कही और रेलवे अधिकारियों को यात्रियों के लिए खाने-पीने के इंतजाम व स्टेशन की साफ सफाई के निर्देश भी दिए.

धौलपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  धौलपुर रेलवे स्टेशन  कोरोना वायरस  स्टेशन का निरीक्षण  Dholpur News  Rajasthan News  Corona Virus  railway station inspection
धौलपुर जिला कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 9:06 PM IST

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने चिकित्सा और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ धौलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव 2 जून से स्टार्ट हो जाएगा. इसी के मद्देनजर ये निरीक्षण किया गया. कलेक्टर ने रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कलेक्टर ने स्टेशन पर सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर मेडिकल की टीम को तैनात किया जाएगा. ट्रेन से सफर कर आने वाले सभी यात्रियों एवं प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. चिकित्सा विभाग की स्पेशल टीम कोविड-19 संदिग्ध लोगों सैंपल भी लेगी.

धौलपुर जिला कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

पढ़ें: जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में जवान ने की आत्महत्या

यात्रा करके आने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड रखा जाएगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग की कई टीमें तैनात होंगी. रेलवे स्टेशन पर पानी एवं भोजन की भी सुदृढ़ व्यवस्था की जाएगी. रेलवे विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था को मजबूत बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: झालावाड़: डॉलर मशीन टूटने से कुएं में गिरे 3 मजदूर, रेस्क्यू अभियान जारी

कलेक्टर ने कहा कि स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. मेडिकल परीक्षण के बाद ही यात्रियों को शहर के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. जो यात्री एवं प्रवासी मजदूर स्थानीय होंगे उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. 1 जून से रेलवे ने देशभर में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. भारतीय रेलवे ने कोरोना को देखते हुए रेल यात्रा के लिए गाइडलाइन भी जारी की हैं.

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने चिकित्सा और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ धौलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव 2 जून से स्टार्ट हो जाएगा. इसी के मद्देनजर ये निरीक्षण किया गया. कलेक्टर ने रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कलेक्टर ने स्टेशन पर सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर मेडिकल की टीम को तैनात किया जाएगा. ट्रेन से सफर कर आने वाले सभी यात्रियों एवं प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. चिकित्सा विभाग की स्पेशल टीम कोविड-19 संदिग्ध लोगों सैंपल भी लेगी.

धौलपुर जिला कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

पढ़ें: जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में जवान ने की आत्महत्या

यात्रा करके आने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड रखा जाएगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग की कई टीमें तैनात होंगी. रेलवे स्टेशन पर पानी एवं भोजन की भी सुदृढ़ व्यवस्था की जाएगी. रेलवे विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था को मजबूत बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: झालावाड़: डॉलर मशीन टूटने से कुएं में गिरे 3 मजदूर, रेस्क्यू अभियान जारी

कलेक्टर ने कहा कि स्टेशन पर उतरने वाले सभी यात्रियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. मेडिकल परीक्षण के बाद ही यात्रियों को शहर के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. जो यात्री एवं प्रवासी मजदूर स्थानीय होंगे उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. 1 जून से रेलवे ने देशभर में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. भारतीय रेलवे ने कोरोना को देखते हुए रेल यात्रा के लिए गाइडलाइन भी जारी की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.