धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव खुले का पुरा में मंगलवार बीती रात खेत की जुताई करने भाड़े पर ले गए एक ट्रैक्टर चालक ने 28 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी. युवक को खेत में पड़ा छोड़कर ट्रैक्टर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. वहीं,परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया गया.
घटना को लेकर पीड़ित गीतम सिंह पुत्र पातीराम निवासी खुले का पुरा ने बताया कि 28 वर्षीय उसका छोटा भाई गब्बर उर्फ रामबरन अपने दो साथियों के साथ गांव के ही एक ट्रैक्टर को खेतों की जुताई करने के लिए भाड़े पर करके ले गया था. रात करीब 11 बजे के आसपास ट्रैक्टर चालक लापरवाही पूर्वक खेत की जुताई कर रहा था. उस दौरान उसका छोटा भाई रामबरन खेत से खरपतवार को हटाकर उसकी सफाई करने में लगा था.
पढ़ें. कांग्रेस किसी भी प्रणाली से करा ले निकाय प्रमुख के चुनाव, सूपड़ा होगा साफ : कालीचरण सराफ
पीड़ित ने बताया कि ट्रैक्टर चालक काफी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को ड्राइव कर रहा था. जिससे खेत के अंदर और गंदगी फैल रही थी. जब रामबरन ने इसका विरोध किया तो ट्रैक्टर चालक ने और अधिक ट्रैक्टर की रफ्तार कर दी. जिसके बाद पीड़ित के भाई के मना करने से आगबबूला होकर ट्रैक्टर चालक ने रामबरन को खेत में ही टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की टक्कर से रामबरन की घटना स्थल पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, आरोपी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया.
जिसके बाद घटना की सूचना मृतक के साथ रहे दोनों साथियों ने घर पहुंच कर दी. सूचना पर परिजन खेत की तरफ दौड़ कर पहुंचे. जहां रामबरन का शव खेत में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसके बाद मामले की सूचना परिजनों ने स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मृतक का शव कब्जे में लेकर रात में ही बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. मामले में मृतक के भाई गीतम सिंह ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
.