दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी की एक धर्मशाला में हुए मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया (2 arrested in Dausa Murder Case) है. पुलिस ने युवती की हत्या के (Woman Found dead in Mehandipur Balaji Dharamshala) मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी महिलाओं की तस्करी से जुड़े थे. पुलिस अधीक्षक संजीव नेन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी.
क्या था मामला : दौसा पुलिस अधीक्षक संजीव नेन ने बताया कि 2 जनवरी को दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी की (UP Woman Murdered in Mehandipur Balaji) मुलखराज धर्मशाला में 2 महिला व एक पुरुष रूम नंबर 13 में ठहरे थे. इस दौरान आधार कार्ड के रूप में पहचान पत्र भी दिया गया था. 2 जनवरी की रात को कमरे से एक महिला और एक पुरुष फरार हो गए. इसके बाद 2 दिनों तक रूम के ताला लगा रहा. जब धर्मशाला के मैनेजर को बदबू आई तो पुलिस को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने रूम का गेट तोड़ा तो अंदर एक लड़की की लाश मिली.
पढ़ें. खुला कत्ल का राज, प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी युवक की हत्या
ऐसे हुआ खुलासा : धर्मशाला में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. 3 व्यक्तियों में से केवल एक की आईडी ली गई थी, वह भी फर्जी था. ऐसे में मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने की बड़ी चुनौती थी. धर्मशाला के मैनेजर से पूछताछ में पुलिस को मालूम चला की रूम नंबर 13 में ठहरने वाले लोगों की बोली उत्तर प्रदेश की थी. ऐसे में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में किसी महिला या लड़की की गुमशुदगी की जांच कराई. इसपर पता चला कि 2 जनवरी को बरेली में एक युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई है. युवती 31 दिसंबर को अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज होकर घर से चली गई थी.
इसके बाद दौसा जिला अस्पताल में परिजनों ने आकर शव की शिनाख्त की. पुलिस ने लड़कियों की खरीद-फरोख्त के शक में जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि अलीगढ़ में कुछ लोग इस तरह के धंधे में लिप्त हैं. पुलिस को डॉ अजय और सुरेंद्र नाम के दो संदिग्धों पर संदेह हुआ. जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि डॉ अजय का नाम पवन शर्मा है और वह अपनी प्रेमिका संगीता के साथ रहता है. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि 2 जनवरी को पवन शर्मा और उसकी एक अन्य महिला मित्र किरण यादव मथुरा जंक्शन पर थे, इसी दौरान उन्हें युवती दिखाई दी. वो वेटिंग रूप में परेशान सी नजर आ रही थी. ऐसे में आरोपी अजय और किरण उससे बातचीत करने लगे और उसे सहयोग और शॉपिंग कराने का झांसा दिया देकर मेहंदीपुर बालाजी चलने के लिए राजी कर लिया.
पढ़ें. Murder in Udaipur : घरेलू विवाद में पति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, आंगन में दफनाया शव
2 जनवरी को ही आरोपियों ने मेहंदीपुर बालाजी में मुलखराज धर्मशाला में रूम नंबर 13 को किराए से लिया. बीती रात को आरोपी पवन ने युवती की चाय में नशे की गोलियां मिला दी. जब वो बेहोश होने लगी तो पवन ने उसके साथ रेप का प्रयास किया. इसी दौरान वो जाग गई और विरोध करने लगी. इसपर आरोपी पवन ने उसका सिर दीवार में मार दिया और गला दबा दिया. इससे युवती की मौत हो गई. हत्या की वारदात के बाद आरोपी पवन और किरण दोनों रात को ही रूम नंबर 13 के लॉक करके फरार हो गए.
धर्मशाला के मैनेजर ने बताया कि कमरा बंद देखकर उसे लगा कि रूम नंबर 13 में ठहरे हुए लोग मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए गए हैं. लेकिन 4 जनवरी को रूम नंबर 13 से बदबू आने लगी तो तत्काल पुलिस को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो रूम नंबर 13 में युवती की लाश मिली. इस मामले में पुलिस ने अलीगढ़ निवासी पवन शर्मा और आजमगढ़ निवासी किरण यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी लड़कियों को अपने चंगुल में फंसाते थे और फिर उन्हें बेच देते थे. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी पवन शर्मा के खिलाफ भरतपुर के डीग थाने में लड़कियों की तस्करी करने का मुकदमा दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.