ETV Bharat / state

जज से शादी करने वाली पिंकी मीणा की जमानत अवधि पूरी, आज जाएंगी जेल

दौसा घूसकांड प्रकरण में गिरफ्तार निलंबित बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा की 16 फरवरी को शादी हुई. अब मीणा को शादी के चार दिन बाद रविवार को जेल में सरेंडर करना है.

दौसा घूसकांड प्रकरण, RAS Pinki Meena
आज पिंकी मीणा करेंगी सरेंडर
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 12:16 PM IST

दौसा. विवाह के बाद निलंबित RAS पिंकी मीणा की ससुराल के लिए विदाई हो गई है. रविवार 21 फरवरी को अब शादी के महज चार दिन बाद पिंकी मीणा को वापस जेल में सरेंडर करना है. ऐसे में इस बात को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है.

दौसा घूसकांड प्रकरण की आरोपी आरएस पिंकी मीणा (SDM Pinki Meena) की शादी हो चुकी है. इसके साथ ही अब उनकी जमानत की मियाद भी पूरी हो चुकी है. ऐसे में रविवार को पिंकी मीणा को वापस जेल जाना होगा. उल्लेखनीय है कि दौसा घूसकांड प्रकरण की आरोपी पिंकी मीणा पिछले लगभग डेढ़ माह से लगातार सुर्खियों में है. दरअसल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि से 10 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड करने के आरोप में एसीबी ने 13 जनवरी को पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें. Exclusive: दौसा घूसकांड प्रकरण में बड़ा खुलासा, SHO से गैरकानूनी काम करवाता था IPS मनीष अग्रवाल

बांदीकुई की तत्कालीन एसडीएम पिंकी मीणा ट्रैप होने के बाद से ही जेल में थी. इसी बीच पिंकी मीणा ने जेल से एसीबी कोर्ट में शादी के लिए जमानत याचिका दाखिल की थी लेकिन एसीबी कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया था. इसके बाद पिंकी मीणा ने राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच में जमानत याचिका दायर की थी. लिहाजा, कोर्ट ने फैसला देते हुए शादी के लिए पिंकी मीणा को 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी.

यह भी पढ़ें. भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार SDM पिंकी मीणा की शादी...21 फरवरी को लौटना होगा जेल

आज जेल में करना है पिंकी मीणा को सरेंडर

इस अंतरिम जमानत के दौरान ही पिंकी मीणा की 16 फरवरी को दौसा के बसवा के रहने वाले जज से शादी हुई. अब अंतरिम जमानत की अवधि पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब पिंकी को दोबारा जेल जाना होगा. मिली जानकारी के अनुसार पिंकी मीणा रविवार दोपहर तक सरेंडर कर सकती है. कोर्ट के समक्ष सरेंडर करने के बाद पिंकी मीणा को जेल में जाना होगा. वहीं आगे इसी तरह भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई होगी. अब पिंकी की विवाह की औपचारिकता के बाद उसकी ससुराल के लिए विदाई हो गई है. 21 फरवरी को अब शादी के महज चार दिन बाद पिंकी मीणा को वापस जेल में सरेंडर करना है. ऐसे में इस बात को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है.

दौसा. विवाह के बाद निलंबित RAS पिंकी मीणा की ससुराल के लिए विदाई हो गई है. रविवार 21 फरवरी को अब शादी के महज चार दिन बाद पिंकी मीणा को वापस जेल में सरेंडर करना है. ऐसे में इस बात को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है.

दौसा घूसकांड प्रकरण की आरोपी आरएस पिंकी मीणा (SDM Pinki Meena) की शादी हो चुकी है. इसके साथ ही अब उनकी जमानत की मियाद भी पूरी हो चुकी है. ऐसे में रविवार को पिंकी मीणा को वापस जेल जाना होगा. उल्लेखनीय है कि दौसा घूसकांड प्रकरण की आरोपी पिंकी मीणा पिछले लगभग डेढ़ माह से लगातार सुर्खियों में है. दरअसल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि से 10 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड करने के आरोप में एसीबी ने 13 जनवरी को पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें. Exclusive: दौसा घूसकांड प्रकरण में बड़ा खुलासा, SHO से गैरकानूनी काम करवाता था IPS मनीष अग्रवाल

बांदीकुई की तत्कालीन एसडीएम पिंकी मीणा ट्रैप होने के बाद से ही जेल में थी. इसी बीच पिंकी मीणा ने जेल से एसीबी कोर्ट में शादी के लिए जमानत याचिका दाखिल की थी लेकिन एसीबी कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया था. इसके बाद पिंकी मीणा ने राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच में जमानत याचिका दायर की थी. लिहाजा, कोर्ट ने फैसला देते हुए शादी के लिए पिंकी मीणा को 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी.

यह भी पढ़ें. भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार SDM पिंकी मीणा की शादी...21 फरवरी को लौटना होगा जेल

आज जेल में करना है पिंकी मीणा को सरेंडर

इस अंतरिम जमानत के दौरान ही पिंकी मीणा की 16 फरवरी को दौसा के बसवा के रहने वाले जज से शादी हुई. अब अंतरिम जमानत की अवधि पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब पिंकी को दोबारा जेल जाना होगा. मिली जानकारी के अनुसार पिंकी मीणा रविवार दोपहर तक सरेंडर कर सकती है. कोर्ट के समक्ष सरेंडर करने के बाद पिंकी मीणा को जेल में जाना होगा. वहीं आगे इसी तरह भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई होगी. अब पिंकी की विवाह की औपचारिकता के बाद उसकी ससुराल के लिए विदाई हो गई है. 21 फरवरी को अब शादी के महज चार दिन बाद पिंकी मीणा को वापस जेल में सरेंडर करना है. ऐसे में इस बात को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.