दौसा. जिले में दो दिन पूर्व सांथा गांव में हुए दिनदहाड़े फायरिंग कर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतक व्यक्ति का चचेरा भाई ही था.
दौसा पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता करके बताया कि 21 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे दुकान पर बैठे यादराम मीणा को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी थी, जिससे यादराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पढ़ेंः गैंगवार से दहला दौसा: वर्चस्व की जंग में कमलेश बागपुरा ने जीवाराम को उतारा मौत के घाट, Video Viral
गांव में हुई इस वारदात के बाद स्थानीय महुआ थाना पुलिस के अलावा डीएसपी, एएसपी और एसपी ने भी मौका मुआवना किया था. साथ ही घटना के विरोध में पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा और विधायक ओमप्रकाश हुडला सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी शीघ्र खुलासे की मांग की थी.
इस बड़ी वारदात के बाद दौसा पुलिस ने चार टीमों का गठन किया, जो अलग-अलग क्षेत्रों में गई और इसी दौरान मृतक के परिजनों ने भी मृतक के चचेरे भाई पर वारदात करने का अंदेशा जताया. इस पर पुलिस ने करौली जिले के कटकड गांव से आरोपी रिंकू उर्फ रिंकेश को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने वारदात में काम में लिया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.
पढ़ेंः दौसा में बेखौफ बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली
वही अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं हत्या के पीछे कारण जमीनी विवाद और पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है. मृतक व्यक्ति और आरोपी एक ही घर में रहते थे और जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. संभवतः इसी विवाद के चलते आरोपी ने यादराम मीणा की हत्या की है. हालांकि पुलिस की तत्परता से 48 घंटे के अंदर ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.