चूरू. जन जागरण मंच की संगोष्ठी में शामिल होने आए रिटायर्ड कर्नल देवानंद ने कहा कि आज देश में चुनाव के माहौल में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही मुख्य पार्टियां सेना को लेकर माहौल बना रखा है और कई प्रकार की बातें हो रही है. वे दोनों ही दलों से सहमत नहीं है लेकिन सेना की नीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हैं. वह यहीं बात लोगों को समझाने आए है. देवानंद आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित संगोष्ठी से पहले प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. देवानंद ने कहा कि धारा 370 और 35 ए के मामले में वे मोदी का समर्थन करते हैं.
कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि मोदी कहते है कि धारा 370 हटाएंगे और कांग्रेस कहती है कि नही हटाएंगे. मोदी की नीतियां देश के हित में है और वह उनका समर्थन करते है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस कानून को हटाने की बात कर रही है उससे सेना कमजोर होगी. किसी भी आतंकवादी घटना के खिलाफ कार्रवाई सेना करती है लेकिन आदेश सरकार की और से मिलते है. इस मौके पर कई हिंदूवादी संगठनों के लोग मौजूद रहे.