ETV Bharat / state

चूरू: ATM कार्ड बदलकर रुपये चुराने वाला हरियाणा का शातिर गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर रुपये चुराने वाला हरियाणा का शातिर बदमाश शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस आरोपी से हाल में की गई वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Vicious arrest of Haryana
हरियाणा का शातिर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:44 PM IST

चूरू. एटीएम कार्ड बदलकर रुपये चुराने वाला हरियाणा का शातिर बदमाश शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 9 एटीएम और 1 क्लोन मशीन बरामद की है.

हरियाणा का शातिर गिरफ्तार

चूरू के निकटवर्ती रतन नगर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर रुपये चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रतननगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच चूरू महिला थाना पुलिस को सौंपी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हरियाणा निवासी है जो एटीएम के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा था. पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा तो उसे पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को 9 एटीएम व 1 एटीएम क्लोन मशीन मिली है.

यह भी पढ़ें: भीनमाल: जानलेवा हमले के मामले में 6 साल बाद आया फैसला, 5 आरोपियों को आजीवन कारावास

हरियाणा निवासी गिरफ्तार आरोपी सत्यवान हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. उसके खिलाफ आईपीसी की कई संगीन धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी ने इससे पहले और कहां-कहां वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है.

बता दें कि आरोपी एटीएम के बाहर और अंदर खड़े होकर ऐसे भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाता था जिन्हें एटीएम से पैसे निकालने नहीं आते थे. एटीएम के पास मौजूद देखकर जब आरोपी से कोई मदद मांगता था तो वह सहायता करने के बहाने पीड़ित का एटीएम बदल देता या उसके नंबर और डाटा चुरा लेता था. उसने कई लोगों के साथ ठगी की है.

चूरू. एटीएम कार्ड बदलकर रुपये चुराने वाला हरियाणा का शातिर बदमाश शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 9 एटीएम और 1 क्लोन मशीन बरामद की है.

हरियाणा का शातिर गिरफ्तार

चूरू के निकटवर्ती रतन नगर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर रुपये चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रतननगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच चूरू महिला थाना पुलिस को सौंपी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हरियाणा निवासी है जो एटीएम के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा था. पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा तो उसे पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को 9 एटीएम व 1 एटीएम क्लोन मशीन मिली है.

यह भी पढ़ें: भीनमाल: जानलेवा हमले के मामले में 6 साल बाद आया फैसला, 5 आरोपियों को आजीवन कारावास

हरियाणा निवासी गिरफ्तार आरोपी सत्यवान हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. उसके खिलाफ आईपीसी की कई संगीन धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी ने इससे पहले और कहां-कहां वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है.

बता दें कि आरोपी एटीएम के बाहर और अंदर खड़े होकर ऐसे भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाता था जिन्हें एटीएम से पैसे निकालने नहीं आते थे. एटीएम के पास मौजूद देखकर जब आरोपी से कोई मदद मांगता था तो वह सहायता करने के बहाने पीड़ित का एटीएम बदल देता या उसके नंबर और डाटा चुरा लेता था. उसने कई लोगों के साथ ठगी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.