चूरू. सांसद राहुल कस्वा ने नियम 377 के तहत संसद में पंजाब से आने वाले प्रदूषित जल का मुद्दा उठाया. कस्वा ने सदन में बताया कि राजस्थान में नहर के माध्यम से आने वाला पानी पंजाब होकर आता है इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल पंजाब होने की वजह से पंजाब के शहरों का गन्दा पानी इस नहर के पानी में छोड़ा जा रहा है. जिसकी वजह से सारा दूषित पानी राजस्थान आ रहा है. इस दूषित पानी की वजह से राजस्थान के जिलों में पिछले काफी समय से कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियां बढ़ती जा रही है.
इस समस्या में सबसे ज्यादा श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिला प्रभावित हो रहा है. पूरे राजस्थान में नहर के इस पानी को अधिकतर जिलों में पेयजल के तौर पर काम में लिया जा रहा है और सिंचाई के कार्य में भी यह प्रयोग होता है. सांसद राहुल कस्वा ने सदन का ध्यानाकर्षण करते हुए सरकार से मांग की, की जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करते हुए पंजाब सरकार को पाबंद किया जाए और दूषित पानी को रोका जाए.