सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ उपखण्ड में सालासर थाना क्षेत्र के भांगीवाद गांव में एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देशानुसार गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया. इसके चलते शनिवार को कलेक्टर संदेश नायक ने अधिकारियों के साथ भांगीवाद का दौरा किया और पुलिसकर्मियों को धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सर्तकर्ता टीम की ओर से की गई कार्रवाई की समीक्षा भी की.
वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से गांव के 250 घरों में 1086 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. ये स्क्रीनिंग बीसीएमओ कार्यालय के बीपीएम संजय कुमार की देखरेख में चार चिकित्सकों और 20 एएनएम की 10 टीमों ने की. इस दौरान जोनल डायरेक्टर डॉ. देवेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. देवकरण गुरावां, आरसीएमएचओ डॉ. सुनील जांदू भी मौजूद रहे.
पढ़ें- राठौड़ ने CM को लिखा पत्र, प्रदेश में अन्नपूर्णा योजना शुरू करने की उठाई मांग
बता दें कि सालासर स्थित उप तहसील कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जिला कलेक्टर ने प्रभावी मॉनिटरिंग करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के गम्भीर संकट में किसी प्रकार की अफवाह फैलाने और गाईडलाइन का उलंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने बताया कि भांगीवाद और उसके एक किमी परिधि में धारा 144 के तहत आगामी 14 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने संक्रमित महिला और सात अन्य संदिग्धों को जयपुर भिजवाने की जानकारी दी.
पढ़ें- चूरू में महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नागौर का डोबरा का बास गांव सील
सर्वा ने बताया कि गांव में विभाग की ओर से डोर टू डोर सर्वे प्रारम्भ किया गया है और सालासर स्थित सर्जन अस्पताल को एहतियातन अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. सुजानगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी किशोर कुमार को गांव में सैनेटाइजेशन करने के निर्देश दिए गए.
वहीं, जिला कलेक्टर नायक ने पटवारी बाबूलाल राव ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत से भांगीवाद के संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली. इस बैठक में तहसीलदार अमरसिंह, उपतहसीलदार श्रवणकुमार दहिया, नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, गिरदावर शंकरलाल कुमावत, लिपिक शिशुपाल सिंह, पटवारी त्रिलोकचंद और शर्मिला राठी उपस्थित रहे.