चित्तौड़गढ़. जिले में एक विवाहिता ने जिला कारागृह में बंदी रहे एक व्यक्ति पर रेप का मामला दर्ज करवाया (married woman raped in Chittorgarh) है. आरोपी महिला को उसके बच्चों को मारने की धमकी देकर रेप कर रहा था. पीड़िता ने इस संंबंध में पति के साथ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.
थाना प्रभारी विक्रम सिंह के अनुसार मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता का पति वर्ष 2018 में चेक बाउंस के एक मामले में 6 माह की सजा भुगतने के लिए जिला जेल में बंद रहा. वहां उसकी दोस्ती बस्सी निवासी रतनलाल पुत्र भंवरलाल गुर्जर के साथ हो गई. रतनलाल एनडीपीएस के एक मामले में जेल में बंद था. जेल में उसके पास एक मोबाइल था, जिससे यदा-कदा वह उसके पति से बात कराता था.
पढ़ें: तलाक के लिए खेला घिनौना खेल, पत्नी का दोस्तों से कराया रेप, बेटी के साथ भी ऐसा ही करने की धमकी दी
जेल में पति से मिलने के दौरान रतनलाल ने उसे देख लिया और रात को खुद ही उससे फोन पर बात करने लगा. पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में जब जेल से बाहर आया तो बच्चों को मारने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया. ब्लैकमेल कर बाद में भी दुष्कर्म करता रहा. उसकी इन हरकतों से परेशान होकर अंततः उसने अपने पति को इस बारे में बताया. इसके बाद पति के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी.