ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई, पकड़े गए 10 वाहन

चितौड़गढ़ में जिला स्पेशल टीम के साथ चन्देरिया और गंगरार थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 10 वाहनों को पकड़ा है. 7 वाहनों के चालक भी पकड़े गए हैं. हालांकि, इस दौरान 3 वाहन के चालक मौके से भागने में सफल रहे.

illegal gravel transport, चितौड़गढ़ न्यूज़
चितौड़गढ़ में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 5:38 AM IST

चितौड़गढ़. जिला पुलिस ने 5 दिन में दूसरी बार बड़े स्तर पर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. जिला स्पेशल टीम के साथ चन्देरिया और गंगरार थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बजरी भरे 9 डंपर और 1 ट्रैक्टर को पकड़ा है. 7 वाहनों के चालक भी पकड़े गए हैं. हालांकि, इस दौरान 3 वाहन के चालक मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से फरार 3 चालकों को नामजद किया है, जिनकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें: Corona Update: जयपुर से आगे निकला जोधपुर, 635 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 25,571

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बनास नदी से अवैध रूप से बजरी दोहन कर डंपर, ट्रक और ट्रैक्टर में परिवहन की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि बजरी से भरे वाहन हमीरगढ़ और साडास की तरफ से लेकर आ रहे हैं. ये निंबाहेड़ा, मंगलवाड़ और मध्यप्रदेश के नीमच की ओर ले जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन और विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में एएसआई रईस मोहम्मद, हेड कांस्टेबल पवन कुमार और बस्सी थानाधिकारी विनोद मेनारिया ने कार्रवाई की. बस्सी और सारण के बीच एक डंपर के साथ ही बजरी से भरा हुआ एक ट्रैक्टर पकड़ा. दोनों के चालकों को भी पकड़ा लिया गया. इन वाहनों को थाना बस्सी पर खड़े कराया गया.

illegal gravel transport, चितौड़गढ़ न्यूज़
चितौड़गढ़ में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

पढ़ें: जोधपुर में होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की चेकिंग के लिए 'हर घर दस्तक' देगी पुलिस

इसके अलावा गंगरार थाने के हेड कांस्टेबल गोपाललाल ने जाब्ते के साथ सारण और साडास के बीच बजरी से भरे हुए 7 डंपरों को पकड़ा और गंगरार थाने पर खड़ा किया. इस कार्रवाई में 4 वाहनों के चालकों को पकड़ा गया है, जबकि 3 चालक अपने डंपर छोड़ कर भाग गए. इसी तरह चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर चंदेरिया थाने के हेड कांस्टेबल मेघराज ने जाब्ते के साथ बजरी से भरे एक डंपर और उसके चालक को पकड़ा. डंपर को चंदेरिया थाने पर खड़ा कराया गया.

illegal gravel transport, चितौड़गढ़ न्यूज़
चितौड़गढ़ में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

इस तरह कुल बजरी से भरे 9 डंपर और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, जिनमें करीब 460 टन बजरी भरी हुई थी. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि हमीरगढ़ के आस-पास बनास नदी से बजरी निकालकर मंगलवाड, निंबाहेड़ा और मध्यप्रदेश की ओर ले जाया जाता है. इन मामलों में कार्रवाई की सूचना माइनिंग विभाग के अधिकारी जमनाशंकर को दी गई है. वो बजरी से भरे डंपर और ट्रैक्टर को जब्त करके आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.

ये वाहन चालक पकड़ गए

बस्सी थाना इलाके में डंपर चालक सांवर (पिता-मोहन लाल जाट, निवासी-सियार, मंगरोप थाना, भीलवाड़ा), ट्रैक्टर चालक प्रीतम सिंह (पिता-चैन सिंह राजपूत, निवासी-पीपली, मंगरोप थाना, भीलवाड़ा), गंगरार थाना इलाके में डंपर चालक गणेश (पिता-गोपाललाल मीणा, निवासी-जामूकुड़ी, सालमगढ़ थाना, प्रतापगढ़) अंकित (पिता-विक्रम लबाना, निवासी- टांडा, धमोतर थाना), राजमल (पिता-मन्नालाल मीणा, निवासी-जामूखेड़ा, अरनोद थाना, प्रतापगढ़) पंकज (पिता- बीरबल लबाना, निवासी-टांडा, धमोतर थाना, प्रतापगढ़) और चन्देरिया थाना इलाके में भंवरलाल (पिता-कालू गुर्जर, निवासी- संग्रामपूरा, बस्सी थाना, चित्तौड़गढ़) को पकड़ा गया है.

चितौड़गढ़. जिला पुलिस ने 5 दिन में दूसरी बार बड़े स्तर पर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. जिला स्पेशल टीम के साथ चन्देरिया और गंगरार थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बजरी भरे 9 डंपर और 1 ट्रैक्टर को पकड़ा है. 7 वाहनों के चालक भी पकड़े गए हैं. हालांकि, इस दौरान 3 वाहन के चालक मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से फरार 3 चालकों को नामजद किया है, जिनकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें: Corona Update: जयपुर से आगे निकला जोधपुर, 635 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 25,571

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बनास नदी से अवैध रूप से बजरी दोहन कर डंपर, ट्रक और ट्रैक्टर में परिवहन की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि बजरी से भरे वाहन हमीरगढ़ और साडास की तरफ से लेकर आ रहे हैं. ये निंबाहेड़ा, मंगलवाड़ और मध्यप्रदेश के नीमच की ओर ले जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन और विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में एएसआई रईस मोहम्मद, हेड कांस्टेबल पवन कुमार और बस्सी थानाधिकारी विनोद मेनारिया ने कार्रवाई की. बस्सी और सारण के बीच एक डंपर के साथ ही बजरी से भरा हुआ एक ट्रैक्टर पकड़ा. दोनों के चालकों को भी पकड़ा लिया गया. इन वाहनों को थाना बस्सी पर खड़े कराया गया.

illegal gravel transport, चितौड़गढ़ न्यूज़
चितौड़गढ़ में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

पढ़ें: जोधपुर में होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की चेकिंग के लिए 'हर घर दस्तक' देगी पुलिस

इसके अलावा गंगरार थाने के हेड कांस्टेबल गोपाललाल ने जाब्ते के साथ सारण और साडास के बीच बजरी से भरे हुए 7 डंपरों को पकड़ा और गंगरार थाने पर खड़ा किया. इस कार्रवाई में 4 वाहनों के चालकों को पकड़ा गया है, जबकि 3 चालक अपने डंपर छोड़ कर भाग गए. इसी तरह चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर चंदेरिया थाने के हेड कांस्टेबल मेघराज ने जाब्ते के साथ बजरी से भरे एक डंपर और उसके चालक को पकड़ा. डंपर को चंदेरिया थाने पर खड़ा कराया गया.

illegal gravel transport, चितौड़गढ़ न्यूज़
चितौड़गढ़ में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

इस तरह कुल बजरी से भरे 9 डंपर और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, जिनमें करीब 460 टन बजरी भरी हुई थी. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि हमीरगढ़ के आस-पास बनास नदी से बजरी निकालकर मंगलवाड, निंबाहेड़ा और मध्यप्रदेश की ओर ले जाया जाता है. इन मामलों में कार्रवाई की सूचना माइनिंग विभाग के अधिकारी जमनाशंकर को दी गई है. वो बजरी से भरे डंपर और ट्रैक्टर को जब्त करके आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.

ये वाहन चालक पकड़ गए

बस्सी थाना इलाके में डंपर चालक सांवर (पिता-मोहन लाल जाट, निवासी-सियार, मंगरोप थाना, भीलवाड़ा), ट्रैक्टर चालक प्रीतम सिंह (पिता-चैन सिंह राजपूत, निवासी-पीपली, मंगरोप थाना, भीलवाड़ा), गंगरार थाना इलाके में डंपर चालक गणेश (पिता-गोपाललाल मीणा, निवासी-जामूकुड़ी, सालमगढ़ थाना, प्रतापगढ़) अंकित (पिता-विक्रम लबाना, निवासी- टांडा, धमोतर थाना), राजमल (पिता-मन्नालाल मीणा, निवासी-जामूखेड़ा, अरनोद थाना, प्रतापगढ़) पंकज (पिता- बीरबल लबाना, निवासी-टांडा, धमोतर थाना, प्रतापगढ़) और चन्देरिया थाना इलाके में भंवरलाल (पिता-कालू गुर्जर, निवासी- संग्रामपूरा, बस्सी थाना, चित्तौड़गढ़) को पकड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.