चित्तौड़गढ़. बिजयपुर थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने (Minor Raped by making hostage in Chittorgarh) आया है. व्यापारियों ने दूसरे दिन घटना के विरोध में कस्बे के बाजार बंद रखे. साथ ही आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की है. इस बीच पुलिस ने आरोपी को मंगलवार तड़के चित्तौड़गढ़ से दबोच लिया. उसके खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
थानाधिकारी हमेरलाल ने बताया कि 16 साल की नाबालिग सोमवार सुबह पास की दुकान पर पेन लेने गई (Minor Raped in Chittorgarh) थी. वहां से आते समय आरोपी देवेंद्र सिंह ने उसका हाथ पकड़कर रुमाल से मुंह दबाकर उसे एक कमरे में ले गया. वहां उसे बंधक बनाकर रखा. नाबालिग के साथ उसने पहले जबरदस्ती करने की कोशिश की. बालिका ने जब इसका विरोध किया तो उसके सिर पर कांच की बोतल फोड़ दी और उसके हाथ बांधकर कपड़े फाड़ दिए. आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे शराब पिलाने की कोशिश की.
पढ़ें. घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
बाहर लॉक लगाकर अंदर चाबी फेंककर भागा आरोपीः आरोपी दुष्कर्म के बाद बाहर से लॉक लगाकर चाबी अंदर फेंक कर मौके से भाग निकला. शाम को जब आरोपी का भाई वहां आया तो उसने दरवाजा बंद देखा. अंदर से बालिका ने आवाज लगाई और बाहर चाबी फेंकी. आरोपी के भाई ने दरवाजा खोला तो बालिका बाहर आई. उसके बाद नाबालिग घर भाग कर गई वहां जाकर उसने अपनी मां को सारी बात बताई. इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को इस बात की सूचना दी.
सूचना पर पुलिस की टीम एक्टिव हुई और हर जगह नाकाबंदी कर आरोपी देवेंद्र सिंह को चित्तौड़ शहर से डिटेन कर लिया. रात को बालिका का बयान दर्ज कर मेडिकल करवाया गया. थानाधिकारी ने बताया कि किडनैपिंग, रेप और पॉक्सो एक्ट सहित 8 धाराओं में मामला दर्ज किया गया. सुबह इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. इस पर गंगरार डिप्टी झाबरमर दोपहर विजयपुर पहुंचे और मौका मुआयना किया. वहीं, विजयपुर क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है.