चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने उप अधीक्षक कमल प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार शाम रिठोला चौराहा स्थित एक होटल पर दबिश दी. जहां से अवैध पेट्रोल और डीजल बरामद किया गया है. इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं होटल मालिक मौके से भागने में सफल हो गया. जिसे पुलिस ने नामजद कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
वहीं पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि रिठोला चौराहा स्थित होटल हाईवे, द रिठोला पर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की सूचना मिली थी. मुखबिर ने सूचना दी थी कि, आईओसी के जालमपुरा स्थित डिपो से निकलने वाले पेट्रोल और डीजल के टैंकर से यहां पेट्रोलियम पदार्थ चोरी कर अवैध तरीके से बेचा जाता है. इस सूचना के बाद डिप्टी के नेतृत्व में सदर थाने की टीम इस होटल पर पहुंची.
पढ़ें: करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं
बता दें कि यहां पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि, एक कमरे में अवैध पेट्रोल और डीजल रखा हुआ था. इसके संबंध में होटल पर कोई वैध लाइसेंस नहीं था. इस पर पुलिस ने मौके से 220 लीटर पेट्रोल और 414 लीटर डीजल जब्त कर लिया. साथ ही मौके से होटल के कर्मचारी कल्याण मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं केसरपुरा निवासी भगवत सिंह को नामजद कर लिया, जो कि होटल मालिक बताया जा रहा है.